
'ये बाप-बेटी को बायकॉट करो...' गर्लफ्रेंड सबा संग नजर आए ऋतिक रोशन, तो अचानक क्यों भड़क उठे लोग?
मुंबई, 1 अक्टूबर: ऋतिक रोशन और उनकी लविंग गर्लफ्रेंड सबा आजाद को अकसर साथ में स्पॉट किया जाता है। फैंस को भी कपल की तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है। अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी ये फिल्म फैंस के बीच खूब चर्चा में है। फिल्म के साथ-साथ एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों को साथ में स्पॉट किया गया। कई लोगों ने तो कपल की जमकर तारीफ की लेकिन कई यूजर्स ने दोनों को बाप-बेटी की जोड़ी बता डाला।

अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी एक्टर
इन दिनों ऋतिक रोशन अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' के प्रमोशन में बिजी हैं। बावजूद इसके, एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड को टाइम देना नहीं भूलते। हाल ही में एक्टर को उनकी गर्लफ्रेंड संग स्पॉट किया गया। ऋतिक ब्लैक कलर की टीशर्ट और जीन्स में दिखे, जबकि सबा ब्लू कलर के टॉप और जीन्स में नजर आईं।
गर्लफ्रेंड संग हुए स्पॉट
पैपराजी ने जब एक्टर को पोज देने की रिक्वेस्ट की, तो ऋतिक ने भी पैपराजी को खूब पोज दिए। वहीं कार में जा रही सबा को भी एक्टर ने रुकने के लिए कहा। इसके बाद कपल पैप्स को पोज देता दिखा। कपल का ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

यूजर्स ने किया रिएक्ट
ऋतिक और गर्लफ्रेंड सबा के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि ये दोनों साथ में अच्छे नहीं दिखते। वहीं कई लोग ऋतिक की ओर इशारा करते हुए कह रहे हैं कि अभिनेता को यही मिली।

'ऋतिक सर क्या हो गया आपको'
एक यूजर ने कहा कि ये सब क्या देखना पड़ रहा है, अच्छा हुआ मैं अंधा हूं। एक यूजर ने कहा कि ऋतिक सर आपको क्या हो गया, पापा बेटी की जोड़ी लग रही है ये तो।

ऋतिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर जल्द ही सैफ अली खान के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा ऋतिक रोशन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण संग फिल्म 'फाइटर' में भी नजर आने वाले हैं।