क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'SRK को छोड़कर कोई भी याद नहीं करेगा', Karan Johar के Twitter छोड़ने के बाद आई मीम्स की बाढ़

Google Oneindia News

Memes Viral after Karan Johar quit Twitter: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोमवार को ट्विटर (Karan Johar left Twitter) को अलविदा कह दिया। करण जौहर इंडस्ट्री के उन हस्तियों में शुमार हैं, जो सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के शिकार होते हैं। करण ने अपने लास्ट पोस्ट में पॉजिटिव एनर्जी और स्पेस का हवाला देते हुए Twitter को गुड बॉय बोल दिया। लेकिन यूजर्स को यह भी रास नहीं आया और एक के बाद एक मीम्स (memes viral Karan Johar) की बरसात करना शुरू कर दिया।

Twitter छोड़ने से पहले किया ये पोस्ट

Twitter छोड़ने से पहले किया ये पोस्ट

करण जौहर ने लिखा था कि, 'पॉजिटिव एनर्जी के लिए ज्यादा स्पेस बना रहा हूं और यह इसके लिए पहला स्टेप है। गुडबाय ट्विटर! अपने लास्ट ट्वीट को पोस्ट करने के कुछ मिनटों के बाद फिल्ममेकर ने अब अपना अकाउंट डीएक्टीवेट कर दिया। ऐसे में जहां उनके फैंस उनको लेकर परेशान होते नजर आए तो दूसरी तरफ ट्रोलर्स को एक बार फिर से करण जौहर को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा।

केआरके से लेकर यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

केआरके से लेकर यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि शाहरुख खान को छोड़कर कोई भी आपको याद नहीं करेगा। ऐसे ही एक और यूजर ने लिखा-करण जौहर एक और फेक अकाउंट का यूज जरूर करेंगे। वहीं फिल्म क्रिटिक ने भी उनको नहीं बख्शा। केआरके ने लिखा, "डियर करण, आपने अपना फोन नंबर भी बदल दिया है। और अब आप ट्विटर भी छोड़ रहे हैं। तो मैं आपको फ्यूचर में आपकी फिल्मों की असल रिपोर्ट कैसे दूंगा?"

'कॉफी विद करण वाला कचरा भी हटा दो'

'कॉफी विद करण वाला कचरा भी हटा दो'

अकाउंट को बंद करने के बाद एक यूजर उनके शो पर भी तंज करते हुए लिखा कि सर पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो तो कॉफी विद करण वाला कचरा भी हटा दो। वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये अकाउंट बंद कर के एक अनजान अकाउंट यूज करेगा। एक और यूजर ने लिखा- कोई भी आपको मिस नहीं करेगा।

नेपोटिज्म से लेकर सुशांत तक हर मुद्दे पर हुई आलोचना

नेपोटिज्म से लेकर सुशांत तक हर मुद्दे पर हुई आलोचना

दरअसल, फिल्म मेकर करण जौहर अक्सर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' पर अपने बयानों के लिए ट्रोल हो जाते हैं। हाल ही में चैट शो में उनके बिहेवियर को लेकर, लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण को बॉलीवुड में नेपोटिज्म की वजह से भी काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। हालांकि करण सिर्फ ट्विटर से हटे हैं, अभी भी इंस्टाग्राम पर वो एक्टिव हैं। जहां कुछ देर पहले ही उन्होंने एक इवेंट की फोटो पोस्ट की है।

'हिंदू धर्म की भावनाएं आहत' करने वाला आमिर और कियारा का विज्ञापन, विवेक अग्निहोत्री ने कर दी खिंचाई'हिंदू धर्म की भावनाएं आहत' करने वाला आमिर और कियारा का विज्ञापन, विवेक अग्निहोत्री ने कर दी खिंचाई

Comments
English summary
user trolled memes viral after Karan Johar left Twitter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X