क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इनका दिमाग छोटा है', सदगुरु के LGBTQ विचारों पर भड़कीं उर्फी, कहा- इनको फॉलो करने वाले, मुझे अनफॉलो करें

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रियलिटी टीवी स्टार उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन सेंस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी जावेद ने इस बार एक्टिविस्ट और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर कमेंट किया है।

Google Oneindia News

uorfi javed sadhguru

uorfi javed sadhguru: एक्टिविस्ट और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दुनियाभर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। सद्गुरु जग्गी वासुदेव के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी करोड़ों फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एलजीबीटीक्यू समुदाय पर अपने विचार रख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर टीवी एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव की एलजीबीटीक्यू समुदाय पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की है। ऊर्फी जावेद ने सद्गुरु को 'छोटा' दिमाग वाला बताया है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए सद्गुरु का एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि जो भी लोग सदगुरु को फॉलो करते हैं, वो मुझे अनफॉलो कर दें। उर्फी ने सद्गुरु के भाषण की निंदा की और इसे प्रोपेगेंडा बताया और कहा कि ऐसे प्रोपेगेंडा रोकने की जरूरत है।

'जो सदगुरु को फॉलो करता है, मुझे अनफॉलो करें, इनका दिमाग छोटा है'

'जो सदगुरु को फॉलो करता है, मुझे अनफॉलो करें, इनका दिमाग छोटा है'

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सद्गुरु का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''जो कोई भी इस पंथ के नेता (सद्गुरु) को फॉलो करता है, कृपया मुझे अनफॉलो कर दें। इन्हें (सद्गुरु) लगता है कि एलजीबीटीक्यू असल में एक कैम्पेन है। यह सही भी है, क्योंकि कैम्पेन में शामिल उक्त लोग अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में फ्री होकर और हक से बता सकते हैं। वह इसको लेकर जोर-शोर से बात करने में सक्षम हैं। एलजीबीटीक्यू समुदाय का छोटा नहीं है। लेकिन आप जरा अनुमान लगाइए, इसका दिमाग कितना छोटा है।''

'LGBTQ कम्युनिटी को हमारे सपोर्ट की जरूरत है...'

'LGBTQ कम्युनिटी को हमारे सपोर्ट की जरूरत है...'

उर्फी ने अपने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''इस तरह के प्रचार को प्रोत्साहित और बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। एलजीबीटीक्यू समुदाय को हमारे सपोर्ट की जरूरत है। सदियों से लोगों को अपनी सेक्सुएलिटी को छिपाने के लिए मजबूर किया गया है।''

'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे प्यार करना चुनते हैं...'

'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे प्यार करना चुनते हैं...'

उर्फी जावेद ने आगे कहा, ''एलजीबीटीक्यू समुदाय को हमेशा से कोई और होने का दिखावा करना पड़ा है। हमें इनके लिए कैम्पेन चलाने की जरूरत है। अभियान इसलिए ताकि सबको पता चले कि खुद को एक्सपेट करने में कोई दिक्कत नहीं है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे प्यार करना चुनते हैं। आपको स्वीकार किया जाता है।''

LGBTQ कम्युनिटी के बारे में क्या कह रहे हैं सद्गुरु

LGBTQ कम्युनिटी के बारे में क्या कह रहे हैं सद्गुरु

उर्फी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सद्गुरु LGBTQ कम्युनिटी को लेकर दुनियाभर में चल रहे कैम्पेन को रोकने की बात कह रहे हैं। सद्गुरु कह रहे हैं कि LGBTQ समुदायों की संख्या बहुत कम है, ऐसे में दुनियाभर में बड़े पैमाने पर इसको लेकर कैम्पेन चलाने की जरूरत नहीं है। हर कोई अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर बात कर सकता है और अपने विचार रख सकता है।

रैपर हनी सिंह ने की उर्फी की तारीफ

रैपर हनी सिंह ने की उर्फी की तारीफ

हफ्ते भर पहले रैपर हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि देश की सभी लड़कियों को उर्फी जावेद की तरह निडर और बहादुर बनना सीखना चाहिए। उर्फी जावेद को हाल ही में सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी द्वारा होस्ट किए जाने वाले डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला X-4 में देखा गया था।

ये भी पढ़ें- 'मेरा नंगा नाच चलता रहेगा....', पुलिस केस के बाद भी नहीं बदले उर्फी जावेद के तेवर, Video में देखिए क्या कहा?ये भी पढ़ें- 'मेरा नंगा नाच चलता रहेगा....', पुलिस केस के बाद भी नहीं बदले उर्फी जावेद के तेवर, Video में देखिए क्या कहा?

Recommended Video

Honey Singh Interview: 'देश की हर लड़की को Urfi Javed से ये सीखना चाहिए' ! हनी सिंह का बड़ा ऐलान

Comments
English summary
Uorfi Javed comment on Sadhguru Jaggi Vasudev over his views on LGBTQ community
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X