क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सतीश कौशिक के मौत के मामले में नया ट्विस्ट, विकास मालू की पत्नी ने दिल्ली पुलिस पर लगाया सबूत मिटाने का आरोप

बिजनेसमैन और कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू की दूसरी पत्नी सान्वी मालू ने अपने पति पर अभिनेता सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था।

Google Oneindia News
Satish Kaushik case Update:

Satish Kaushik case Update: बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक के मौत के मामले में एक और नया ट्विस्ट आया है। कोरोबारी विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विजय सिंह के खिलाफ एक नई शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि इंस्पेक्टर विजय सिंह कथित तौर पर सभी सबूतों को मिटा सकते हैं।

अपनी शिकायत में विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने कहा कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विजय सिंह ने एक बार उनके यौन उत्पीड़न के आरोपों को दबाने की कोशिश की थी। इसलिए उन्हें शक है कि सतीश कौशिक के मौत के मामले में भी वह सबूतों को नष्ट कर सकते हैं।

सान्वी मालू का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर विजय सिंह सतीश कौशिक मौत मामले में विकास मालू के खिलाफ जो सबूत हैं, उसको मिटा देंगे।

जांच अधिकारी पर सान्वी मालू को नहीं है भरोसा

सान्वी मालू ने कहा है कि वह चाहती है कि विजय सिंह के बजाय सतीश कौशिक के मौत के मामले की कोई और जांच करे। बता दें कि सान्वी मालू ने अपने पति विकास मालू पर सतीश कौशिक की मौत का आरोप लगाया है। अब उनका कहा है कि इस केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने जिस इंस्पेक्टर विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है, वह इस मामले में सबूतों को मिटाने का काम कर सकते हैं।

Satish Kaushik case Update:

जानिए सान्वी मालू का क्या है आरोप

विजय सिंह को 15 करोड़ रुपये के मामले में आरोपों की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया है। सान्वी मालू ने दावा किया है कि सतीश कौशिक ने उसके पति को निवेश के लिए 15 करोड़ रुपये दिए। लेकिन सतीश कौशिक अब अपने पैसे वापस मांग रहे थे।

उसने आरोप लगाया है कि उसका पति विकास मालू सतीश कौशिक को पैसे चुकाना नहीं चाहता था और उसने अपने दिल्ली फार्महाउस पर दवाई की गोलियों के जरिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी।

किस आधार पर सान्वी मालू कर रही ये दावा

सान्वी मालू ने कहा, ''इंस्पेक्टर/आईओ विजय सिंह आरोपी विकास मालू और उसके सहयोगियों के साथ पूरी तरह से मिले हुए हैं और इसकी पुष्टि इस तथ्य से की जा सकती है कि 22 नवंबर 2022 को जब मेरे साथ पुलिस टीम ने पुष्पांजलि में 'मालू फार्म' पर छापा मारा था तो सभी आरोपी व्यक्ति फार्महाउस पर थे, लेकिन निरीक्षक विजय सिंह ने जानबूझकर उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें वहां से भागने दिया।''

Satish Kaushik case Update

'CCTV फुटेज भी नहीं किया था जब्त...'

सान्वी मालू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, "इसके अलावा, उन्होंने (विजय सिंह) सीसीटीवी फुटेज वाले डीवीआर को जब्त नहीं किया और उन्हें कापसहेड़ा पुलिस स्टेशन को आपूर्ति करने के लिए 10 दिनों का नोटिस जारी किया था। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने के लिए विकास मालू को बहुत समय दिया था। ये साबित करने के लिए मेरे पास वीडियो रिकॉर्डिंग भी है, जो मैं दे सकती हूं।''

सान्वी मालू ने कहा है कि अगर जांच का मकसद सही है तो मौजूदा जांच अधिकारी को हटा देना चाहिए नहीं तो सच कभी सामने नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें- कौन है विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू, जिन्होंने सतीश कौशिक की मौत का अपने ही पति पर लगाया आरोपये भी पढ़ें- कौन है विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू, जिन्होंने सतीश कौशिक की मौत का अपने ही पति पर लगाया आरोप

Comments
English summary
Satish Kaushik case: Now Vikas Malu Wife Saanvi Malu Alleges Delhi police Destroyed Evidence Against Her Husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X