क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी का निधन, 86 दिन अस्पताल में रहने के बाद जिंदगी से हार गए जंग

फेमस पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। बलविंदर सफरी 86 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। हाल ही में उन्हें डिस्चार्ज किया गया था और उनकी सेहत में सुधार हो रहा था।

Google Oneindia News

मुंबई, 27 जुलाईः सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बहुत बड़ा शॉक लगा था। अब उसके दो महीने बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बार फिर जोर का झटका लगा है। इस इंडस्ट्री ने अपना एक और अनमोल हुनर खो दिया है। फेमस पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है। खबर है कि बलविंदर सफरी 86 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। हाल ही में उन्हें डिस्चार्ज किया गया था और उनकी सेहत में सुधार हो रहा था। पर अचानक ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। गत मगंलवार को उनका निधन हो गया। बलविंदर सफरी के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

हार्ट सर्जरी के बाद बिगड़ी थी हालत

हार्ट सर्जरी के बाद बिगड़ी थी हालत

जानकारी के अनुसार बलविंदर सफरी को गत 20 अप्रैल 2022 को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दो दिन बाद उनकी ट्रिपल बाइपास सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद बलविंदर सफरी को कुछ खास दिक्कतें होने लग गईं। इन दिक्कतों के चलते उनकी एक और सर्जरी करानी पड़ी। लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई और बलविंदर सफरी कोमा में चले गए।

ब्रेन डैमेज से कोमा में पहुंचे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बलविंदर सफरी का सीटी स्कैन किया गया तो उसमें उनके ब्रेन डैमेज के बारे में भी पता चला था। ब्रेन डैमेज के बारे में पता चलने के बाद ही उनका दोबारा इलाज शुरू किया गया। हालांकि बलविंदर काफी दिनों तक कोमा में थे और उसी तरह उनका इलाज चल रहा था।

86 दिन अस्पताल में रहे थे बलविंदर

86 दिन अस्पताल में रहे थे बलविंदर

आपको बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर बलविंदर सिंह 86 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे। कोमा से बाहर निकलने के बाद वह रिकवर हो रहे थे। हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी। लेकिन अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बलविंदर सफरी इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्टन स्थित न्यू क्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती थे और यहीं पर उनका इलाज चल रहा था।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं याद

बलविंदर सफरी के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सोशल मीडिया पर बलविंदर के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और याद कर रहे हैं। लोग जमकर उनके बारे में अच्छी बातें लिख रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके गाने शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हो गया है ब्रेकअप, दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये भावुक पोस्टइसे भी पढ़ेंः शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हो गया है ब्रेकअप, दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये भावुक पोस्ट

'भांगड़ा किंग' थे बलविंदर

बलविंदर सफरी को 'भांगड़ा किंग' के नाम से जाना जाता था। वह साल 1980 से यूके भांगड़ा का हिस्सा रहे थे और साल 1990 में उन्होंने अपना सफरी बॉयज बैंड भी बनाया था। उन्होंने 'चन मेरे मखना' और 'पाओ भांगड़ा' समेत कई हिट गाने दिए थे। लोग उनके गानों के बहुत बड़े फैन हैं।

Comments
English summary
punjabi singer balwinder safri passes away after 86 days in hospital lost the battle for life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X