मनी लॉन्ड्रिंग: ED के समक्ष पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीज, घंटों चली पूछताछ
मुंबई, 20 अक्टूबर। 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूरी मामले में गिरफ्तार ठग सुकेश चंद्रशेखर से पूछताछ कर रही ईडी के समन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुईं। इससे पहले जैकलिन ईडी के तीन समन को नजरअंदाज कर रही थीं। बुधवार को जैकलीन फर्नांडीज दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली स्थित ईडी के कार्यालय पहुंची थीं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का बयान दर्ज किया गया। बता दें कि वित्तीय लेनदेन और सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडीज के कथित रिश्तों के चलते इस मामले में एक्ट्रेस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर हैं। सूत्रों का कहना है कि मनी ट्रेल की जांच के दौरान जांचकर्ताओं को जैकलीन फर्नांडीज के बीच कथित संबंध के बारे में पता चला। इस मामले में ईडी बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: MeToo पर जैकलिन फर्नांडीस का चौंकाने वाला बयान, कहा- यौन शिकारी हमारे घर में भी होते हैं
ईडी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज के बीच कोई वित्तीय लेनदेन हुआ था या नहीं। ईडी ने मामले के संबंध में कम से कम एक बार पहले भी जैकलीन का बयान दर्ज किया था। अपने पहले बयान में उसने कथित तौर पर एक्ट्रेस ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह भी सुकेश की शिकार थी और उन्होंने किसी भी गलत काम से इनकार किया। बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और अभिनेता लीना पॉल समेत 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में पांच अन्य लोगों को ईडी ने हिरासत में लिया है।