सेक्रेड गेम्स के सेट पर अनुराग कश्यप ने किया था ऐसा काम, फर्श पर बैठकर रोती रहीं एक्ट्रेस
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: 2018 में नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स में एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने 'कुकू' की भूमिका निभाई। इसके बाद वो बॉलीवुड में छा गईं। उनका रोल ट्रांसजेंडर का था, साथ ही वो मुख्य किरदार गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की गर्लफ्रेंड थीं, जिस वजह से पहले पार्ट में उनके काफी इंटीमेट सीन थे। अब कई साल बाद उन्होंने उन सीन्स की शूटिंग में हुई दिक्कतों को लोगों के सामने बताया है।

7 बार हुआ शूट
एक इंटरव्यू में कुब्रा ने कहा कि सीरीज में वो गायतोंडे की गर्लफ्रेंड थीं। डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक सीन को सात बार फिल्माया, जिसके बाद वो थक गई थीं। वो वक्त उनके लिए काफी इमोशनल था। उन्होंने पहला टेक किया, इस पर अनुराग बोले कि अब जल्दी से दूसरा कर लेते हैं। जैसे ही दूसरा शूट हुआ, वैसे ही उन्होंने तीसरे की डिमांड कर दी। ऐसे-ऐसे करके कुल 7 बार शूट हुआ। मैं इस प्वाइंट पर वाकई टूट चुकी थी। मैं बहुत इमोशनल भी हो गई थी। इसके बाद वो मेरे पाए और बोले थैंक्यू, मैं तुमसे बाहर मिलता हूं? तब मुझे लगा कि ये सीन ओवर हो गया है।

फर्श पर रोती रहीं
सुब्रा ने बताया कि उस दौरान वो मैं जमीन पर बैठी रही और रोती रही। मैं बस रोती ही जा रही थी, कुछ देर बाद नवाज वहां पर आए और बोले कि आप बाहर जाइए, मैं कुछ देर में आता हूं। उनका एक एंट्री सीन बाकी था। सुब्रा के मुताबिक उन्होंने सीरीज के लिए काफी मेहनत की थी, जिस वजह से उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया।

तीसरे पार्ट का इंतजार
आपको बता दें कि सेक्रेड गेम्स में नवाज बिलेन की भूमिका थे, जबकि सैफ अली खान ने पुलिस अधिकारी के रूप में मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा इस सीरीज में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, राजश्री देशपांडे, जतिन सरना, पंकज त्रिपाठी, रणवीर शौरी, कल्कि कोचलन, अमृता सुभाष भी थे। अभी तक दो पार्ट आ चुके हैं, जो सुपर हिट रहे। दूसरे पार्ट के अंत में शैफ बम डिफ्यूज करने जाते हैं, लेकिन वो आखिरी पार्ट वहीं खत्म हो जाता है। ऐसे में अब दर्शक तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।
'नेपोटिज्म नहीं', नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- बॉलीवुड में नस्लवाद है, सालों तक लड़ाई लड़ी है मैंने