
Krishna G Rao Passes Away: नहीं रहे KGF फेम एक्टर कृष्णा जी राव, लंबे समय से थे बीमार
Krishna G Rao Passes Away: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर कृष्णा जी राव से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। यश की फिल्म केजीएफ में अहम रोल निभाने वाले एक्टर कृष्णा जी राव का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा पिछले लंबे वक्त से काफी बीमार चल रहे थे और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। उनका इलाज बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में चल रहा था।

लंबे
समय
से
थे
बीमार
जानकारी
के
मुताबिक,
कृष्णा
जी
राव
अपनी
बढ़ती
उम्र
की
वजह
से
कई
बीमारियों
से
जुझ
रहे
थे।
उनकी
बिगड़ती
तबीयत
की
वजह
से
कुछ
ही
दिनों
पहले
उन्हें
आईसीयू
में
शिफ्ट
किया
गया
था।
उनका
कई
दिनों
से
इलाज
चल
रहा
है।
लेकिन
तमाम
कोशिशों
के
बावजूद
डॉक्टर्स
उनकी
जान
नहीं
बचा
सके।
सोशल
मीडिया
पर
सभी
सितारे
उनको
श्रद्धांजलि
दे
रहे
हैं।
केजीएफ
से
मिली
पॉपुलैरिटी
वहीं
कृष्णा
जी
राव
के
वर्कफ्रंट
की
बात
करें
तो
उन्होंने
अब
तक
के
अपने
करियर
में
कई
हिट
फिल्में
दी
हैं।
हालांकि
फिल्म
केजीएफ
की
वजह
से
उन्हें
देशभर
में
काफी
पॉपुलैरिटी
मिली।
इस
फिल्म
में
उन्होंने
अंधे
बूढ़े
व्यक्ति
का
रोल
निभाया
था।
सिर्फ
केजीएफ
ही
नहीं
बल्कि
वह
लगभग
30
साल
से
इंडस्ट्री
में
काम
कर
रहे
थे।