
अर्सलान गोनी के साथ जैसमीन भसीन को खड़ा देख सुजैन खान ने ऐसे किया रिएक्ट, घबरा गए बॉयफ्रेंड और फिर....

Sussanne Khan and Arslan Goni Video: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैम खान सुर्खियों में छाई हुई हैं। वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ हर इवेंट पर पहुंच रही हैं। हाल ही में दोनों साथ में एक इवेंट में नजर आए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए दिखाई दिए थे। एक बार फिर इस कपल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुजैन खान और अर्सलान गोनी के साथ साथ जैसमीन भसीन और अली गोनी भी नजर आ रहे हैं।

सुजैन खान का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि अली गोनी मॉडल और प्रोड्यूसर अर्सलान गोनी के छोटे भाई हैं। इस वीडियो में जैसमीन भसीन और अली गोनी जैसे लव बर्ड्स दिखाई दे रहे हैं। इवेंट में मौजूद पैपराजी ने इन सभी की तस्वीरें लेने के लिए भरपूर उत्साह दिखाया। ऐसे में पैपराजी को पोज देते वक्त सुजैन खान कुछ ऐसा कंफ्यूजन हुईं जिसके बाद लोगों ने उनके इस एक्शन पर फनी रिएक्शन्स दे दिए।
गलत तरीके से खड़े हो गए सभी लोग
दरअसल सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ मुंबई के पाली हिल में आयोजित एक इवेंट में पहुंचे थीं। यहां अर्सलान के भाई और टीवी एक्टर अली गोनी भी अपनी गर्लफ्रेंड जैसमीन भसीन के साथ पहुंचे हुए थे। पैपराजी इन चारों की एकसाथ फोटो लेना चाहते थे। सभी खड़े भी हुए लेकिन उन लोगों का खड़े होने का क्रम थोड़ा गड़बड़ा गया। पहले अली, उनके पास सुजैन खान, फिर अर्सलान गोनी और उनके साथ जैसमीन एक-दूसरे के कंधे-कमर पर हाथ रखकर खड़े हो गए। लेकिन ये शायद सुजैन को पसंद नहीं आया।

सुजैन ने कहा- तुम उधर जाओ
पहले तो सुजैन खान ने इस बात पर गौर नहीं किया लेकिन जब पैपराजी ने उन चारों से थोड़ा आगे आने के लिए कहा तब उनकी नजर पड़ी कि जैसमीन तो एकदम किनारे हो गई हैं। उन्होंने अर्सलान से कहा कि जैसमीन को इधर करो और तुम उधर जाओ। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। लोग इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

लोगों ने सुजैन की हरकत पर किया रिएक्ट
सुजैन खान के इस वीडियो को देखने के बाद से लोग इसका खूब मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- अरे ये तेरी है, अरे नहीं ये मेरी है। वहूं एक और शख्स ने लिखा है- थैंक यू यार वरना इतनी जरूरी चीज नहीं देख पाता मैं इस दुनिया में। एक शख्स ने लिखा है- लड़कों को दिल बहुत बड़ा होता है इसलिए वो सभी बंदियों को अपना समझते हैं।

सबा आजाद के साथ ऋतिक की डेटिंग
जानकारी के अनुसार ऋतिक रोशन भी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। ये कपल भी अक्सर एकसाथ स्पॉट किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन और सबा आजाद लिव इन में रहते हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों ने इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ऋतिक आजकल हर इवेंट पर सबा को लेकर ही पहुंचते हैं।