
एली अवराम ने सेलो टेप की मदद से पहनी ऐसी ड्रेस, लोगों ने किया ट्रोल और कहा- हाथ लगाकर रोकना पड़ा....
Elli Avrram Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम अधिकतर समय अपने बोल्ड स्टाइल स्टेंटमेंट और अपने लुक्स के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। अपने चार्मिंग और हॉट लुक की वजह से वह लाइम लाइट में छाई रहती हैं। आपको बता दें कि एली अवराम भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर न आती हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि इस बार एली अवराम अपने कपड़ों की वजह से जमकर ट्रोल हो रही हैं। लोग उनके फैशन सेंस को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं।

एली अवराम की ड्रेस का बना मजाक
दरअसल बीती रात एली अवराम एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं, जहां उनकी ड्रेस को देखकर लोगों के होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर एली अवराम का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एली की इन तस्वीरों और वीडियोज पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एली की ड्रेस का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है।

लोगों ने ड्रेस को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि एली अवराम गत बुधवार रात को एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं। यहां जैसे ही एली ने एंट्री ली, तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान हो गया। इस इवेंट में एली एक बेहद ही अतरंगी सी ड्रेस पहनकर पहुंच गई थीं। तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि एली ने वाइट कलर की एक ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर रखी थी। साथ ही उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों में बन बनाकर उसमें ब्लैक बो लगा रखा था।
ड्रेस के अलावा बालों पर भी लोगों ने किए कमेंट
एली की इस ऑफ शोल्डर ड्रेस के नीचे ब्लैक कलर की फ्रिल लगी हुई थी। एली के फैंस को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया है। कुछ लोगों को तो उनका ये फैशन सेंस समझ ही नहीं आया है।एली अवराम की इस ड्रेस को सपोर्ट देने के लिए सामने की तरफ सेलो टेप जैसा कुछ चिपका हुआ था जिसे देखकर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया।

एली अवराम की तस्वीरें हो रही हैं वायरल
सोशल मीडिया पर एली अवराम के इस ड्रेस की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। एक शख्स ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है- एली अवराम तो आजकल उर्फी जावेद बन गई हैं। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है- इस ड्रेस की डिजाइनर उर्फी जावेद ही हो सकती हैं। वहीं एक और शख्स ने लिखा है- एली ने ड्रेस को पहना है या ड्रेस ने एली को पहना है, लेकिन सब बैलेंस हो गया है।
2013 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू
आपको बता दें कि एली अवराम ने सबसे पहले साल 2013 में 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह टीवी के फेमस डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आई थीं। साल 2013 में एली अवराम ने फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एली ने कई फिल्मों में काम किया। हाल ही में एली अवराम साउथ के फेमस एक्टर धनुष के साथ फिल्म 'वाथी' में नजर आई थीं।