क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आयशा टाकिया और उनके पति के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, अफसर ने की छूने की कोशिश, जानें पूरा मामला

आयशा टाकिया और उनके पति के साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी, अफसर ने की छूने की कोशिश, जानें पूरा मामला

Google Oneindia News

मुंबई, 10 अप्रैल: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया और उनके फरहान आजमी के साथ हाल ही में गोवा एयरपोर्ट पर बदसलूकी का गई है। आयशा टाकिया और उनके बिजनेसमैन पति फरहान आजमी को गोवा एयरपोर्ट पर रोका गया था। आयशा और उनके पति अपने बेटे के साथ गोवा से लौट रहे थे और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें हले रोका और उनपर नस्लवादी टिप्पणियां भी कीं। फरहान ने अपने ट्विटर हैंडल से दो अफसरों पर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि दो अफसरों ने गोवा एयरपोर्ट पर उनके साथ बदतमीजी की। हालांकि इस मामले के बाद गोवा एयरपोर्ट ने फरहान आजमी से माफी मांग ली है। आइए जानें क्या है पूरा मामला?

आयशा के पति ने अफसरों पर लगाया आरोप

आयशा के पति ने अफसरों पर लगाया आरोप

आयशा के पति फरहान ने पूरी घटना के बारे में ट्विटर पर बताया। उन्होंने गोवा हवाईअड्डे की सुरक्षा पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में फरहान ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को एक अलग लाइन में खड़े होने के लिए कहा गया था और सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें शारीरिक रूप से छुने की कोशिश की। फरहान का नाम पढ़ने के बाद कुछ अफसरों ने उन्हें परिवार से अलग कर दिया और बदतमीजी की।

'जानबूझकर मुझे और मेरे परिवार को अलग कर दिया गया...'

'जानबूझकर मुझे और मेरे परिवार को अलग कर दिया गया...'

फरहान ने ट्वीट किया, 'डियर @CISFHQrs मैं @IndiGo6E 6386, 18:40 बजे की उड़ान पर मुंबई के लिए बोर्डिंग कर रहा था और इन नस्लवादी अधिकारियों आरपी सिंह, एके यादव, कमांडर राउत और वरिष्ठ अधिकारी (एसपी श्रेणी) बहादुर ने जानबूझकर मुझे और मेरे परिवार (पत्नी) को सिंगल कर दिया है। और मेरे बेटे के तुरंत बाद उन्होंने टीम को मेरा नाम जोर से पढ़कर सुनाया।'

'अफसरों ने शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की...'

'अफसरों ने शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की...'

फरहान ने ट्वीट कर आगे कहा, ''जब सुरक्षा डेस्क पर एक सशस्त्र पुरुष अधिकारी ने शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की और मेरी पत्नी, बेटे को दूसरी लाइन में खड़े होने के लिए कहा, जबकि अन्य सभी परिवार सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े थे। मैंने उनसे केवल इतना कहा कि किसी को भी छूने की हिम्मत करो। महिला उसे और दूरी बनाए रखें।"

'ये सब यहीं नहीं रुका...'

'ये सब यहीं नहीं रुका...'

फरहान ने यह कहते हुए अपनी बात खत्म की कि, "यह यहीं नहीं रुका! वरिष्ठ अधिकारी बहादुर ने फिर मुझे CISF के गार्ड को अपने हाथ से इशारा किया जो मेरी तलाशी लेने के लिए तैयार था। इस नस्लवादी **##** ने मेरी जांच करते समय एक गंदी यौन टिप्पणी की। जेब में केवल 500 का नोट था।''

गोवा एयरपोर्ट ने मांगी माफी

गोवा एयरपोर्ट ने मांगी माफी

फरहान आजमी की ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा हवाई अड्डे ने जवाब दिया, "हमें यात्रा के दौरान आपको और आपके परिवार को हुई असुविधा के लिए खेद है। कृपया निश्चिंत रहें इस मामले पर विधिवत ध्यान दिया जाएगा।"

ये भी पढ़ें- कैमरे पर टॉप उतारने के बाद आखिर क्यों फूट-फूट कर रोने लगीं पूनम पांडे, कहा- 'देखना, अकेली मरूंगी मैं'ये भी पढ़ें- कैमरे पर टॉप उतारने के बाद आखिर क्यों फूट-फूट कर रोने लगीं पूनम पांडे, कहा- 'देखना, अकेली मरूंगी मैं'

1 मार्च 2009 को हुई थी फरहान और आयशा की शादी

1 मार्च 2009 को हुई थी फरहान और आयशा की शादी

फरहान आजमी और ऐक्ट्रेस आयशा टाकिया ने 1 मार्च 2009 को शादी की थी। इसके 2 साल बाद यानी 2011 में आयशा टाकिया ने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। बता दें कि फरहान आजमी सपा नेता अबू आजमी के बेटे हैं।

English summary
Ayesha Takia And Her Husband Farhan Azmi Face Racial, Sexual Comments At Goa Airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X