
Adipurush New Poster: हाथ में धनुष-बाण लिए भगवान राम के अवतार में दिखे प्रभास, रिलीज हुआ 'आदिपुरुष' का पोस्टर
Adipurush New Poster साउथ से लेकर बॉलीवुड जगत तक अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता प्रभास का आज यानी 23 अक्टूबर 2022 को 43वां जन्मदिन है। फैंस लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में विश कर रहे हैं। इस खास मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है। जिसमें प्रभास भगवान राम के अवतार में नजर आ रहे हैं।

भगवान
राम
के
अवतार
में
दिखे
प्रभास
प्रभास
के
जन्मदिन
के
मौके
पर
ये
फैंस
के
लिए
एक
बड़ा
तोहफा
है।
पोस्टर
की
बात
करें
तो
भगवान
राम
की
तरह
प्रभास
हाथ
में
धनुष-बाण
लिए
नजर
आ
रहे
हैं।
इस
पोस्टर
को
शेयर
कर
कैप्शन
पर
लिखा
है
कि,
"मर्यादा
पुरुषोत्तम
प्रभु
श्री
राम"।
इसी
के
साथ
फिल्म
की
रिलीज
डेट
का
भी
ऐलान
कर
दिया
गया
है।
जी
हां
ये
फिल्म
12
जनवरी
2023
को
सिनेमाघरों
में
दस्तक
देगी।
फिल्म
को
लेकर
हो
रहा
विरोध
फिल्म
आदिपुरुष
का
टीजर
जबसे
रिलीज
हुआ
तो
फिल्म
को
लेकर
लगातार
जगह-जगह
विरोध
प्रदर्शन
हो
रहा
है।
लगातार
फिल्म
को
बैन
करने
की
मांग
की
जा
रही
है।
फिल्म
रावण
का
किरदार
निभाने
वाले
सैफ
अली
खान
के
लुक
को
लेकर
भी
लगातार
विरोध
हो
रहा
है।
सोशल
मीडिया
पर
फिल्म
जहां
बायकॉट
करने
की
मांग
की
जा
रही
है।
तो
वहीं
इलाहाबाद
के
उच्च
न्यायालय
में
भी
इस
फिल्म
को
बैन
करने
के
लिए
याचिका
दायर
की
गई
है।
वहीं
इस
विरोध
के
बीच
अब
पोस्टर
रिलीज
होने
के
बाद
कुछ
लोग
इसे
पसंद
कर
रहे
हैं
तो
वहीं
कुछ
लोग
इस
पर
आपत्ति
जता
रहे
हैं।
फिल्म
आदिपुरुष
के
मुख्य
किरदार
बता
दें
कि
फिल्म
आदिपुरुष
का
निर्देशन
ओम
राउत
द्वारा
किया
गया
है।
फिल्म
में
प्रभास
के
अलावा
कृति
सेनन
मां
सीता
के
किरदार
में
नजर
आएंगी
तो
वहीं
सैफ
अली
खान
रावण
की
भूमिका
निभाएंगे।
इस
फिल्म
को
5
अन्य
भाषाओं
में
रिलीज
किया
जाएगा।
जिसमे
हिंदी
समेत
तेलुगु,
तमिल,
कन्नड़
और
मलयालम
भाषा
शामिल
है।