दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Yuva Diwas: ''यंग इंडिया रन'' का आयोजन, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी आलोक पहुंचेंगे दुर्ग, भीड़ जुटाने में लगे युवा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में यंग इंडिया रन का आयोजन युवा दिवस के मौके पर किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस भिलाई पहुंचेंगे।

Google Oneindia News
alok dungas

छत्तीसगढ़ में 12 जनवरी को युवा दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत राष्ट्रीय भारतीय जनता युवा मोर्चा के निर्देश पर देशभर में प्रदेश व जिला भाजयुमो द्वारा यंग इंडिया रन का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दुर्ग और भिलाई में अलग-अलग जगहों पर यह दौड़ आयोजित होगी। जिसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी आलोक डंगस भी कल भिलाई आ रहे हैं। उनके साथ प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल भी होंगे।

दुर्ग भिलाई में होगा यंग इंडिया का आयोजन
भिलाई में यंग इंडिया रन की शुरुआत सेक्टर-9 चौक से होगी। जो भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक होगा। वहीं दुर्ग में साइंस कॉलेज दुर्ग से नाना-नानी पार्क तक युवा दौड़ लगाएंगे। यहां के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाये गए है। कार्यक्रम के प्रभारी विशालदीप नायर ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है। प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से दुर्ग में प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Chhattisgarh: भाजपा नेताओं को मिला 2023 चुनाव में जीत का मंत्र, शक्ति केंद्रों के दम पर कमल खिलाने की तैयारीChhattisgarh: भाजपा नेताओं को मिला 2023 चुनाव में जीत का मंत्र, शक्ति केंद्रों के दम पर कमल खिलाने की तैयारी

भीड़ जुटाने की मिली जिम्मेदारी
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनहर भाजपा युवा मोर्चा पर प्रदेश संगठन नजर बनाए हुए है। नए युवाओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ में भाजयुमो की भूमिका महत्वपूर्ण हो चुकी है। लेकिन गुटबाजी के चलते युवा अपने नेताओं तक सीमटे हुए हैं। इस तरह के आयोजनों में भीड़ जुटाने के लिए भाजयुमो नेताओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही। दूसरी ओर सरकार में बैठी कांग्रेस से युवा जुड़ रहें हैं।

गुटों में बटी भाजपा के सामने चुनौतियां
भिलाई और दुर्ग में संगठन की जिम्मेदारी एक गुट विशेष के हाथों में होने के कारण भाजपा नेता खुलकर काम करने से बचते नजर आते हैं। भिलाई दुर्ग के नेता और समर्थक आपस में बटे हुए हैं। इसका असर आने वाले कार्यक्रमों में देखने को मिल सकता है। हालांकि, नवनियुक्त पदाधिकारियों के पास भीड़ जुटाने का बड़ा चैलेंज है। भिलाई भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा की नियुक्ति कुछ ही समय पहले हुई है।

Comments
English summary
Yuva Diwas: "Young India Run" organized, BJYM state in-charge Alok will reach Durg, youth engaged in gathering crowd
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X