दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र की बदलती तस्वीर देख, कलेक्टर भी बोल पड़े "गढ़बो नवा कुम्हारी"

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारी में छत्तीसगढ़ सरकार के ध्येय वाक्य "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" का सपना साकार हो रहा है ,और इसके साथ ही कुम्हारी के में लगभग पचास करोड़ की लागत से अधोसंरचनाएं तैयार हो रही

Google Oneindia News

दुर्ग, 12 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारी में छत्तीसगढ़ सरकार के ध्येय वाक्य "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" का सपना साकार हो रहा है ,और इसके साथ ही कुम्हारी के में भी लगभग पचास करोड़ की लागत से भव्य अधोसंरचनाएं तैयार हो रही हैं। रायपुर-भिलाई के बीच कुम्हारी में जिस तेजी से अधोसंरचनाएं बन रही हैं, और नागरिक सुविधाओं के लिए कार्य हो रहा है, वो अलग ही स्तर का है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने इन निर्माण कार्यों निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये। उनके साथ दौरे में जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन एवं एसडीएम धमधा बृजेश क्षत्रिय भी उपस्थित थे।

kumhari-1

कलेक्टर ने समझा "गढ़बो नवा कुम्हारी" का मतलब
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जब निर्मित एवं निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन किया तब उन्होने देखा कि दिवारों पर "गढ़बो नवा कुम्हारी" लिखा है, तब वहां उपस्थित पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर से इसका मतलब पुछा तब सोनकर ने इसे अपना ध्येय वाक्य बताया और कहा कि हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप कुम्हारी को एक विकसित नगर बनाना चाहते हैं, तब कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा भी बोल पड़े "गढ़बो नवा कुम्हारी"

16 करोड़ रुपए की लागत से संवर रहा बाड़ा तालाब

नेशनल हाइवे के समीप बड़ा तालाब परिसर में भव्य अधोसंरचना तैयार हो रही है। यहां बड़े तालाब और छोटे तालाब को जोड़ा जा रहा है। मैजिकल फाउंटेन, टाय ट्रेन आदि इस पार्क की विशेषता होगी। तालाबों में कंटीन्यू पानी का फ्लो होगा। अभी बड़े तालाब के काफी हिस्से में शैवाल हैं। इनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एक्वेरियम की तरह एविएटर पंप के माध्यम से इसमें आक्सीजन की मात्रा बढ़ाई जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि पार्क में लाइटिंग बहुत खास होनी चाहिए। उन्होंने लैंडस्केप, ब्यूटिफिकेशन और पौधरोपण के संबंध में अपने सुझाव दिये।

kumhari-3

नगर पालिका की नई बिल्डिंग का सपना हुआ साकार
कुम्हारी नगर पालिका की आवश्कताओं को देखते हुए नया भवन बनाया गया है। इसके ग्राउंड लेवल पर पार्किंग और कामर्शियल स्पेस रखा गया है। पहले फ्लोर पर पब्लिक यूटिलिटी के कार्य होंगे और दूसरे फ्लोर पर तकनीकी सेक्शन होंगे। कलेक्टर ने विशेष रूप से सभाकक्ष की तैयारी की। उन्होंने कहा कि सभाकक्ष के डिजाइन में अद्भुत कल्पना नजर आ रही है। यहां का विधानसभा के लघु स्वरूप की याद दिला रहा है। कलेक्टर ने माड्यूलर आफिस के क्यूबिक सिस्टम पर आधारित आफिस अधोसंरचना के निर्माण के निर्देश दिये।

चार करोड़ रुपए की लागत से भव्य स्टेडियम
स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा कि कुम्हारी के खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात बनकर तैयार है। चार करोड़ रुपए की लागत से भव्य स्टेडियम बन कर तैयार हो गया है। स्टेडियम में घास की मैदान बिछ गई है। ऊपर दर्शक दीर्घा बनाई गई है। इस भव्य इंफ्रास्ट्रक्चर से कुम्हारी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से सहयोग मिलेगा।

kumhari-2

कलेक्टर ने खरीदे समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित फल

कलेक्टर ने गौठान का निरीक्षण भी किया और यहां हो रहे नवाचार भी देखे। सीएमओ ने बताया कि यहां पर तेलंगाना से आम के पौधे मंगवाये गये हैं और बाड़ी तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि डंपिंग यार्ड को उद्यान बना दिया गया है। कलेक्टर ने इसकी प्रशंसा की और यहां समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित फल भी खरीदे। उन्होंने यहां पर सौंदर्यीकरण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एस्थेटिक्स के लिए सिमेट्री बहुत जरूरी है। आप लोगों ने एक ही तरफ सुंदर फूल लगाये, दोनों तरफ फूल लगाये होते तो यह और भी सुंदर लगता।

Comments
English summary
Seeing the changing picture of the assembly constituency of Chief Minister Bhupesh Baghel, the collector also said "Gadbo Nava Kumhari"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X