दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेमजाल मे फंसाकर करने लगी ब्लैकमेल, परेशान युवक ने शातिर युवती का प्लान ऐसे किया फेल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अपने ही बॉयफ्रेंड को यौन शोषण के आरोप में फंसाकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पहले लड़की ने युवक को प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद उसके साथ सबन्ध बनाया ।

Google Oneindia News

कोरबा, 01 अगस्त। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अपने ही बॉयफ्रेंड को यौन शोषण के आरोप में फंसाकर रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पहले लड़की ने युवक को प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद उसके साथ सबन्ध बनाया । फिर इस बात का फायदा उठाकर वह लड़के को ब्लैकमेल करने लगी। लड़की ने बॉयफ्रेंड को ही ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए वसूल लिए। अब लड़के ने फोन की रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाकर युवती को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

korba police

पहले फंसाया प्रेम जाल में फिर बनाया संबंध
कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र निवासी इंदु उर्फ इंदिरा चंद्रा का रामपुर के ही एक युवक मुकेश महतो से प्रेम प्रसंग था। कुछ समय बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बातचीत बंद हो गई। अब युवती ने मुकेश महतो को कॉल किया और उसे यौन शोषण में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपए मांगे। लेकिन मुकेश ने उसे पैसे नही दिए। फिर इंदु चंद्रा ने मुकेश महतो के खिलाफ रामपुर चौकी में मुकेश के खिलाफ यौन शोषण की झूठी FIR दर्ज करा दी। अब केश वापस लेने के नाम पर इंदु ने मुकेश को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। मुकेश महतो ने इंदु की धमकी से डरकर 2 लाख 30 हजार रुपए दे दिए।

blackmailer girlfriend

इतने में नही भरा मन, फिर किया ब्लैकमेल
मुकेश से दो लाख रुपए लेने के बाद इंदु ने शपथ पत्र देकर युवक के खिलाफ शिकायत वापस ले ली, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर थाने में शिकायत के नाम पर एक लाख रुपए की मांग करने लगी। इस बार युवक ने मोबाइल पर सब रिकार्ड कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

मुकेश ने युवती का प्लान ऐसे किया फेल
दुसरी बार पैसे की डिमांड पर मुकेश परेशान हो गया। इस बार मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो सका। वहीं इंदु लगातार फोन कर फिर से ब्लैकमेल करने लगी। अब मुकेश ने बात चीत के दौरान से अपनी और इंदु चंद्रा से रकम लेनदेन के संबंध में की गई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। साथ ही के लाख रुपए रकम देते समय वीडियो भी बना लिया। इन सभी ऑडियो और वीडियो रिकार्ड के साथ मुकेश ने इंदु चंद्रा के खिलाफ रामपुर चौकी में शिकायत दी।
पुलिस के हत्थे चढ़ी डर्टी गर्लफेंड
अपनी और इंदू के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपते हुए। मुकेश ने इंदू के खिलाफ शिकायत कर दी। रामपुर थाना पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लेकर इसकी जांच की। युवती को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ करने के बाद युवती ने मुकेश से पैसे लेने की बात स्वीकार की इसके बाद पुलिस ने आरोपी इंदु चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया।

Comments
English summary
Korba: Blackmail started by trapping in love trap, troubled young man failed the plan of vicious girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X