देवरिया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

100 लोगों की जान बचाने वाले का अनोखा अभियान, हेलमेट देकर बताते हैं खुद यमराज के दर्शन की कहानी

Road Accidents In India : चौराहे पर खड़े होकर जो कोई बाइक सवार बिना हेलमेट होता है, पवन गिरी उसे मुफ्त में हेलमेट देते है और उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि आगे से हैलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाएं।

Google Oneindia News

Road accidents in india traffic rules importance of helmet seat belt while driving deoria up news

भारत में हर साल लाखों लोगों की जान सड़क हादसों में चली जाती है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अगर हादसों में बच भी गए तो जीवन भर के लिए अपाहिज हो जातें हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमे से 30 प्रतिशत लोग बच भी सकते थे। कैसे? सरकार द्वारा जारी किये गए नियमों का पालन मात्र करने से। कार चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाना, बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना या और ऐसे कई जरूरी नियम हैं जिनका पालन करवाने के लिए सरकार हर दिन प्रयत्नशील है। मगर कुछ लोग केवल चालान से बचने के लिए इन नियमों के पालन का दिखावा करते हैं। नतीजतन इन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

Road accidents in india traffic rules importance of helmet seat belt while driving deoria up news

हुआ था भयानक हादसा, हेलमेट ने बचा ली थी जान
आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने साक्षात् यमराज को अपनी आँखों के सामने देखा है। मगर इन्ही नियमो का पालन करने की वजह से उनकी जान बच गई। जिसके चलते उन्होंने दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए एक जागरुक अभियान की अनूठी पहल की है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में तरकलुवा थाना क्षेत्र के चकसल गिरी मठिया गांव निवासी पवन गिरी पुत्र ने लोकल यातायात पुलिस के साथ मिलकर इस सराहनीये कार्य की शुरुवात की है। उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को देर शाम मोटरसाइकिल से घर लौटते समय बैतालपुर के समीप उनके साथ एक भयानक सड़क दुर्घटना हो गई थी। मगर उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिसके चलते उनकी जान बच गई। उनका कहना है कि अगर उनके सर पर हेलमेट नहीं होता तो उनका जीवित बच पाना नामुमकिन था।

Road accidents in india traffic rules importance of helmet seat belt while driving deoria up news

Recommended Video

Chhattisgarh: Durg में ट्रैफिक नियम लागू करवाने के लिए पुलिस का अनोखा तरीका | वनइंडिया हिंदी *News

अबतक 100 लोगों की बचा चुके हैं जान
उनका कहना है कि इस हादसे में उनकी जान तो बच गई लेकिन कितने लोग ऐसे हैं जो हेलमेट न पहनने की वजह से अपनी जान गवां देते हैं। बस एक गलती से खुद की जान तो जाती ही है, साथ ही पूरा परिवार इस गलती का भुगतान जीवन भर करता है। इसलिए अब वह लोगो को बचाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से लोकल पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान को चला रहे हैं।
मुफ्त बांटते है हेलमेट, करते हैं प्रार्थना
चौराहे पर खड़े होकर जो कोई बाइक सवार बिना हेलमेट होता है, पवन गिरी उसे मुफ्त में हेलमेट देते है और उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि आगे से हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाएं। इस दौरान उन्होंने कई लोगों को यह प्रण भी दिलवाया कि बिना हेलमेट के गाड़ी नही चलाएंगे और यातायात के नियमो का पालन करेंगे। बता दें कि इस अभियान में यातायात पुलिस के साथ पवन गिरी अबतक करीब सौ हेलमेटों का वितरण कर चुके हैं जिसकी प्रशंसा स्थानी लोग भी कर रहे हैं।

Deoria News: सपा की पूर्व विधायक गजाला लारी पर केस दर्ज,जानिए क्या है पूरा मामलाDeoria News: सपा की पूर्व विधायक गजाला लारी पर केस दर्ज,जानिए क्या है पूरा मामला

English summary
Road accidents in india traffic rules importance of helmet seat belt while driving deoria up news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X