दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में अब सूरज ढलने के बाद भी हो सकेगा शवों का पोस्टमार्टम, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब राजधानी में सूरज ढलने के बाद भी पोस्टमार्टम करने की अनुमति दे दी है।

Google Oneindia News
manish sisodia

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पोस्टमार्टम को अब रात में भी करने की अनुमति दे दी है। दरअसल सूरज ढलने के बाद शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता था, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस पाबंदी को हटाते हुए इसकी अनुमति दे दी है। प्रदेश सरकार की ओर से एक प्रेस रिलीज करके इस बात की जानकारी दी गई है। रिलीज में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार ने बड़ा बड़ा सुधार करते हुए शवों के पोस्टमार्टम को दिल्ली में सूरज ढलने के बाद भी करने की इजाजत दी है।

इसे भी पढ़ें- क्या Viral Video UP Police की पोल खोल रहा ? SI ने बंदूक की नली में डाली गोली ! टीयर गैस चलाने वाले भी नाकाम
आदेश के अनुसार पीड़ित परिवारों के परिजनों के लिए यह बड़ा कदम है, जिन्हें उनके करीबी लोगों की मौत के बाद घंटे इंतजार करना पड़ता था। सरकार के इस फैसले से अंगदान करने वालों को भी हौसला मिलेगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि वह रात में भी अस्पतालों में पोस्टमार्टम कराएं, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने अस्पताल के इंजार्ज से भी कहा है कि वह मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर का इंतजाम करें।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र के पास अस्पतालों में सूरज ढलने के बाद भी पोस्टमार्टम करने का प्रस्ताव भेजा है। अब शवों का पोस्टमार्टम शाम को भी अस्पतालों में किया जा सके। अंग दान करने वालों शवों का पोस्टमार्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अब बिना देरी किए रात को लाए गए शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पहले रात में शवों को सुरक्षित कस्टडी में रख दिया जाता था, पीड़िता परिवारों को इसके लिए रात में इंतजार करना पड़ता था, जोकि उनकी पीड़ा को और भी बढ़ा देता था।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी रात में की जाएगी। किसी भी तरह के संदेह और दुविधा को दर करने के लिए पोस्टमार्टम का रात में वीडियोग्राफी की जाएगी, फुटेज को कानूनी मदद के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इस फैसले से आर्गन डोनर और ट्रांसप्लांट में भी मदद होगी। इसे समयबद्ध तरीके से किया जा सके।

Comments
English summary
Post Mortems to be conducted in Delhi even after sunset announces Manish Sisodia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X