दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में 28 जून से खुलेंगे जिम और योग सेंटर, शादी के लिए 50 मेहमानों को इजाजत

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जून 26: दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर अब थम चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 85 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 9 लोगों की इस वायरस से मौत दर्ज की गई है। ऐसे में अब दिल्ली में जारी कोरोना पाबंदियो में शनिवार को फिर एक बार फिर छूट का ऐलान किया गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने 28 जून से प्रभावी होने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत सोमवार (28 जून) से जिम, बार, बैंक्वेट आदि खोलने की इजाजत दी गई है।

unlock

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में जिम और योग सेंटर को सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की इजाजत दी गई है। साथ ही बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल और होटलों को भी शादियों की अनुमति दी गई है, लेकिन मेहमानों की संख्या 50 रखी गई है।

दरअसल, दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद लोगों को राहत देते हुए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। इसी के तहत अब जिम, योग सेंटर को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है।

महाराष्ट्र: पुणे नगर निगम ने जारी की नई अनलॉक गाइडलाइन, इन चीजों में रहेगी ढीलमहाराष्ट्र: पुणे नगर निगम ने जारी की नई अनलॉक गाइडलाइन, इन चीजों में रहेगी ढील

आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे दिल्ली की सरकार ने जिम और बैंक्वेट हॉल को 19 अप्रैल को बंद कर दिया था। वहीं मई के दूसरे हफ्ते में शादी को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई थी, जिसमें घर और कोर्ट में शादी करने की इजाजत दी गई थी, आदेश के मुताबिक उस दौरान 20 से अधिक लोगों को शामिल करने की अनुमति दी।

Comments
English summary
new guideline gyms and yoga institutes to open with 50% capacity in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X