Delhi School Closed: दिल्ली में प्रदूषण के चलते कक्षा आठ तक स्कूल 8 नवंबर तक किए गए बंद
Delhi School Closed: दिल्ली में प्रदूषण स्तर इतना बढ़ गया कि यहां खुली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है। एयर क्वालिटी एनडेक्ट में हवा का स्तर खतरनका स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राजधानी के कक्षा 8 तक स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

बता दें एक दिन पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया था। इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लास करवाने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया था।
बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 8 नवंबर तक बंद किया गया स्कूल
गौरतलब है दिल्ली के आसपास के राज्यों में खेतों मे पराली जलाए जाने के बाद राजधानी में प्रदूषण स्तर चरम पर पहुंच गया है। जिसके चलते बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कक्षा आठ तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आठ नवंबर तक बंद करने का आदेश शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार की शाम जारी किया है।
दिल्ली सरकार ने समिति का गठन किया
बता दें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार राजधानी में प्रदूषण करने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने ग्रेटेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रेप की लॉस्ट चरण में वायु गुणवत्ता समिति द्वारा सुझाए गए प्रतिबंधों को लागू किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोधी उपयों को लागू करने और उन पर निगरानी रखने के लिए एक समिति का गठन किया है।
सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम का दिया गया आदेश
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने एयर क्वालिटी समिति के सुझाव के बाद दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत लोगों को घर से काम करने यानी वर्क फ्राम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही प्राइवेट ऑफिसों को भी इसको फॉलो करने की सलाह दी है।
Twitter ने भारत में शुरू की छंटनी, कर्मचारियों को आ रहे हैं टर्मिनेशन के मेल