दिल्ली में टूटा इस साल का रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 813 नए मरीज मिले
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कोरोना वायरस के हालातों को देखते हुए महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाने के अलावा नियमों को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। वहीं पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के आंकड़े डराने लगे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 813 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में इस साल कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में ये अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कोरोना वायरस के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 813 नए मरीज मिलने के अलावा पिछले एक दिन में राजधानी में संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 567 मरीज ठीक भी हुए हैं। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर 6,47,161 तक पहुंच गए हैं, जिनमें से अभी तक 6,32,797 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 3,409 है।
घबराने की कोई बात नहीं, हालात पर हमारी नजर- केजरीवाल
आपके बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के केस पिछले एक हफ्ते में बढ़े हैं, लेकिन घबराने वाली बात नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से यह भी मांग की, कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर नियमों में बदलाव किया जाए और टीका सभी के लिए उपलब्ध हो।
ये भी पढ़ें- गायत्री मंत्र और प्राणायाम करेगा कोरोना का खात्मा! ऋषिकेश एम्स में हो रही रिसर्च