सावधान! दिल्ली के होटल में बनाई जा रही थूक लगाकर तंदूरी रोटी, एक और वीडियो वायरल
नई दिल्ली: देश में इन दिनों थूक लगाकर रोटी बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब दिल्ली से ही दूसरा वीडियो वायरल हुआ है, जो भजनपुरा इलाके का बताया जा रहा है। एक तरफ देश में कोरोना वायरल का खौफ कम नहीं हो रहा, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की वीडियो लोगों के अंदर एक नए डर को जन्म दे रहा है। वायरल वीडियो दिल्ली के भजनपुरा थाना इलाके की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया आरोप वायरल वीडियो में एक ढाबे पर रोटी बनाते वक्त उस पर थूकता हुआ साफ देखा जा सकता है। आरोपी की पहचान मोहम्मद खालिक के रूप में हुई है, जो इलाके में मदीना ढाबे पर तंदूर पर रोटी बनाने का काम करता है।
राजधानी दिल्ली में फिर से तंदूरी रोटी बनाते हुए रोटी पर थूकने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस वीडियो के संज्ञान में आते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ख्याला में एक होटल पर रोटी बनाते वक्त उस पर थूकता नजर आ रहा है.@DelhiPolice #Accused #arrested #ViralVideos pic.twitter.com/R9V3qnoGhq
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) March 24, 2021
VIDEO:
गाजियाबाद
और
मेरठ
के
बाद
दिल्ली
में
रोटी
पर
थूक
लगाकर
पकाने
का
मामला,
2
गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद खालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 272 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं इससे पहले कुछ दिनों पहले दिल्ली के ख्याला इलाके में भी थूक लागाकर तंदूरी रोटी का एक वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली पुलिस ने एक होटल मालिक और दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया था। ये लोग पहले आटे में थूक मिलाते थे और फिर रोटी को तंदूर में डालते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इब्राहिम और साबी अनवर के तौर पर हुई थी।