दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली सरकार बच्चों को सिखाएगी जीवन का मकसद, 36 वीडियो एपिसोड लाएगा 'हैप्पीनेस'

हैप्पीनेस करिकुलम दर्शन के तहत केजरीवाल सरकार द्वारा तैयार कराया गया वीडियो टॉप शोधकर्ताओं को समन्वय से बना है। इसे विश्व की टॉप विश्वविद्यालयों के साथ भी शेयर किया जाएगा।

By Vaibhav Srivastav
Google Oneindia News

Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार की शिक्षा व्यवस्था में पिछले दो दशकों के भीतर काफी तेजी देखी गई। स्कूलों की व्यवस्था से लेकर शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई अहम प्रयास किए। दिल्ली शिक्षा व्यवस्था का एक मॉडल के रुप में विकसित करने के प्लान के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के साथ अब उन्हें जीवन के विभिन्न स्तरों और इसके मकसद की जानकारी देने के लिए के लिए अहम प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत सरकार सप्ताह दो दिन ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एक सीरीज प्रसारित करने जा रही। जिसके जरिए बच्चों को सामान्य जीवन से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय की ओर इस यूट्यूब वीडियो सिरीज का नाम 'जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका' रखा गया है।

'जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका' एपिसोड के कई उद्देश्य हैं, जिसे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) इसको प्रसारित कर रही है। रविवार को ये यूट्यूब सिरीज लांच की गई। जिसका उद्देश्य बच्चों में हैप्पीनेस करिकुलम (Happiness Curriculum) विकसित करने के लिए शिक्षा के मानवीकरण और जीवन के मूल उद्देश्य की समझ लाई जाए जाए। इसके 36 एपिसोड प्रसारित करने की योजना है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में नवनियुक्त शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने भी साफ किया कि उनकी सरकार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विजन को आगे बढ़ा रही है। आतिशी ने कहा कि शिक्षा का असल उद्देश्य यही है कि जीवन को हम बेहतर ढंग से समझ सकें। इस वीडियो को माध्यम के वो सब कुछ दुनिया के साथ साझा किया जा रहा है, जो दिल्ली में विद्यार्थियों ने हैप्पीनेस करिकुलम से सीखा है।

होंगे 36 एपिसोड
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की ओर शुरू किए गए इस वीडियो एपिसोड को यूट्यूब पर अपलोड करने का बाकायदा दिन और समय निश्चित किया गया है। 'जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका' के कुल मिलाकर 36 एपिसोड तैयार किए जाएंगे। जिसे हैप्पीनेस दिल्ली के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@HappinessDoEDelhi पर देखा जा सकेगा। इसे एपिसोड सप्ताह के प्रत्येक बुधवार शाम 7:30 बजे और रविवार को सुबह 9 बजे ऑन एयर होंगे।

दर्शन पर आधारित वीडियो
'जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका' में केजरीवाल सरकार द्वारा तैयार कराया गया ये वीडियो को टॉप शोधकर्ताओं को समन्वय से बनाया गया है। जिसे विश्व की सर्वेश्रेष्ठ यूनिर्सिटीज के साथ भी साझा करने की योजना है। शिक्षा मंत्री आतिशी के मुताबिक ये वीडियो टीम एजुकेशन द्वारा तैयार की गई है, जो हैप्पीनेस करिकुलम के दर्शन पर आधारित है। शिक्षा विभाग इस वीडियो सीरीज को विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों से सुझाव भी आमंत्रित करेगा। बाद में उनकेआइडिया भी इसमें शामिल किए जाएंगे।

दिल्ली सरकार की नई वाहन एग्रीगेटर्स नीति, वायु प्रदूषण पर बड़ा प्रहार, E-Bike टैक्सी को बढ़ावादिल्ली सरकार की नई वाहन एग्रीगेटर्स नीति, वायु प्रदूषण पर बड़ा प्रहार, E-Bike टैक्सी को बढ़ावा

दिल्ली में पढ़ने वाले 90 से अधिक छात्र आशावादी
दिल्ली सरकार राज्य के शिक्षा मॉडल को दुनिया के सामने एक मिशाल के तौर पर बन रही है। ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध में ये कहा भी गया कि दिल्ली में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले 90.51 प्रतिशत से अधिक छात्रों के माता-पिता ने ये माना है कि उनके माता पिता आशावादी हैं। स्टडी को शोधकर्ताओं ने 'पैरेंट्स सेटिस्फैक्शन इंडेक्स' नाम दिया था। दिल्ली सरकार के मुताबिक ये शोध यूनिवर्सिटी आफ ग्लासगो के एडम स्मिथ बिजनेस स्कूल, टिलबर्ग यूनिवर्सिटी और किंग्स कालेज लंदन के एक्सपर्ट्स ने किया था। इसके लिए रिसर्चर्स ने 2886 अभिभावकों के साथ बातचीत की थी।

Recommended Video

Delhi Liquor Scam: Raghav Chadha का वार, BJP का Washing Machine है क्लीन चिट मशीन | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Delhi government initiative to teach children with 36 episodes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X