Delhi Weather: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
नई दिल्ली , 24 जून। लोगों के लिए पहेली बने दिल्ली के मौसम ने गुरुवार दोपहर बाद अचानक से अपना मिजाज बदला है, इस वक्त राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं और गरज के साथ बारिश हो रही है। हालांकि सुबह से ही दिल्ली में बादल छाए हुए थे लेकिन दोपहर खत्म होते-होते वो बरस भी पड़े हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने आज यहां हल्की बारिश होने की आशंका व्यक्त की थी, उसने कहा था कि तेज तो नहीं लेकिन रूक-रूक दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश हो सकती है।
Recommended Video

दिल्ली में बरसे बादल
मालूम हो कि चालीस डिग्री के ताप पर उबल रही दिल्ली के लिए ये बारिश राहत बनकर आई है। दिल्ली में पछुआ हवाओं की वजह से मानसून लेट हो गया है तो वहीं यहां हवा की गुणवत्ता पहले से सुधरी है। आज दिल्ली-एनसीआर की हवा में पहले से सुधार देखा गया है। मौसम वेज्ञानिकों ने कहा है अगले 5 दिनों तक यहां की हवा में और भी सुधार होगा।

वैसे जून में भी ठंडी है दिल्ली
मालूम हो कि 1 मार्च और 3 जून के बीच दिल्ली में एक दिन भी लू नहीं चली है लेकिन हर साल की अपेक्षा इस साल दिल्ली में उतनी गर्मी नहीं पड़ी है जितनी पड़ती है। IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा था कि ऐसा मौसम अचरज में डाल रहा है। जहां इस महीने में दिल्ली 48-50 डिग्री पर तपती है, वहीं इस बार वो काफी ठंडी है।

देर से दिल्ली में मानसून दस्तक देगा
फिलहाल हमें जून महीने के खत्म होने इंतजार करना होगा, तब ही मालूम चलेगा कि मई-जून में दिल्ली कितनी ठंडी रही है। मालूम हो कि जून के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में मानसून दस्तक देगा।

आज यहां बरसेंगे बादल
मौसम विभाग ने कहा है कि आज दिल्ली , यूपी, कर्नाटक, आंध्रा, केरल में कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है, जबकि आज से लेकर अगले दो दिनों बिहार, हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में भी तेज वर्षा के आसार हैं तो वहीं एमपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में 'येलो अलर्ट' जारी हो गया है, यहां बारिश के कारण गंगा नदी उफान पर है।