दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गीतांजलि श्री को बुकर पुरस्कार मिलने पर सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दी बधाई

गीतांजलि श्री की इस उपलब्धि पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 मई: साहित्य के क्षेत्र में भारत को उस वक्त एक बड़ी उपलब्धि मिली, जब लेखिका गीतांजलि श्री को उनके हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार मिला। गीतांजलि श्री की इस उपलब्धि पर देशभर से उन्हें बधाई संदेश मिले और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि बुकर पुरस्कार हासिल करने वाली गीतांजलि श्री पहली भारतीय हिंदी लेखिका हैं।

booker prize

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गीतांजलि श्री को बधाई देते हुए लिखा, 'हिंदी भाषा एवं साहित्य के लिए ये गौरव का पल है। हिंदी रचना 'रेत-समाधि' के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिलने पर लेखिका गीतांजलि श्री जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।' वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज भारत के लिए एक बेहद गर्वपूर्ण दिन है। प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार जीतकर श्रीमती गीतांजलि श्री ने हिंदी साहित्य का नाम विश्वस्तर पर रौशन किया है, और देश के साहित्यकारों के लिए एक नई मिसाल खड़ी की है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हम सबको बहुत नाज है।'

'कभी सपने में भी नहीं सोचा था'
आपको बता दें कि बुकर पुरस्कार मिलने पर गुरुवार को लंदन में आयोजित समारोह में लेखिका गीतांजली श्री ने कहा कि वो इस सम्मान को पाकर पूरी तरह से अभिभूत हैं। अपने संबोधन में गीतांजली श्री ने कहा, 'मैंने कभी बुकर पुरस्कार का सपना नहीं देखा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस उपलब्धि को हासिल कर सकती हूं। ये कितनी बड़ी पहचान है मेरे लिए, मैं बहुत हैरान हूं, खुश हूं, अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही हूं और बहुत बहुत आभारी हूं।'

ये भी पढ़ें- BJP नेता पाटिल को केजरीवाल का जवाब- मंत्रियों को फ्री बिजली मिले तो ठीक, जनता को मिले तो तकलीफये भी पढ़ें- BJP नेता पाटिल को केजरीवाल का जवाब- मंत्रियों को फ्री बिजली मिले तो ठीक, जनता को मिले तो तकलीफ

Comments
English summary
CM Kejriwal And Manish Sisodia Congratulate Geetanjali Shree On Receiving Booker Prize
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X