दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अन्ना हजारे ने पार्टी चंदे को लेकर अरविंद केजरीवाल को खूब सुनाया, पढ़िए उनका पूरा लेटर

अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अन्ना हजारे ने उनको, आम आदमी पार्टी को चंदा देने वालों के नाम सार्वजनिक करने के वादे की याद दिलाई है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

दिल्ली। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवील को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा है। इस पत्र में अन्ना ने लिखा है कि केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को चंदा देनेवालों के नाम सार्वजिनक करने का वादा किया था लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया है। अन्ना का यह पत्र ऐसे समय में आया है जब केजरीवाल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की फंडिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं। Read Also: नोटबंदी पर बोले अन्ना, काला धन खत्म नहीं होगा, कम जरूर होगा

arvind kejriwal anna hazare

अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना वाले इस पत्र में अन्ना हजारे ने सबसे पहले यह कहा है कि आखिर उनको इसे लिखने की जरूरत क्यों पड़ी। अन्ना ने केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा, 'आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं पहली बार मजबूरी से आपको पत्र लिख रहा हूं। कारण, जिस पवित्र राजघाट दिल्ली में हमने मिलकर भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन किया था, देश में जागृति लाई थी, उसी पवित्र राजघाट से कुछ लोग आम आदमी पार्टी को चन्दा बन्द सत्याग्रह कर रहे हैं।'

अन्ना ने इसे दुखद बताते हुए लिखा कि आंदोलनकारियों का एक पत्र उनके पास आया है जिसमें लिखा है कि आपने देश की गलत राजनीति को बदलनेवाली आम आदमी पार्टी का दावा किया था, देश में सत्ता के बजाय व्यवस्था परिवर्तन लाने की बात भी की थी, देशवासियों को इमानदार राजनीति करके दिखाई जाएगी, ऐसा भी वादा किया था कि आम आदमी पार्टी को जनता की तरफ से दिए गए चन्दे का एक-एक रुपए का हिसाब अपनी पार्टी की वेबसाइट पर दिखाएगी...लेकिन वह वादे निभाए नहीं गए।

अन्ना ने केजरीवाल को आगे लिखा, 'देश-विदेश से जनता ने आपकी पार्टी को चन्दा भेजा, कुछ समय तक आपने जनता को हिसाब दिया लेकिन जून 2016 से दान दाताओं की लिस्ट वेबसाइट से हटाई गई है।...यह बात आपकी कृति और शब्दों में फरक करनेवाली बात है। आप जैसे समाज के प्रमुख बनकर चलनेवाले कार्यकर्ता के लिए ठीक नहीं है।...आपने जनता और मुझे भी समाज, देश में परिवर्तन का वादा किया था। आज वो वादा पूरा न करने का दुख होता है।....मैंने समाज और देश का बहुत बड़ा सपना देखा था लेकिन वह सपना टूट गया।' Read Also: केजरीवाल पर रेप के आरोप से जुड़ी झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल

anna hazare letter
अन्ना ने अरविंद केजरीवाल को खूब सुनाया, पढ़िए उनका पूरा लेटर
Comments
English summary
Anna Hazare wrote a letter to Arvind Kejriwal in which he castigated Delhi CM for not fulfilling promise of putting his party's donors name in public domain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X