दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रातभर धरने पर बैठे रहे आप विधायक, सोशल मीडिया पर छिड़ी वीडियो जंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अगस्त। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच दिल्ली में सियासी जंग तेज हो गई है। दोनों ही दलों के विधायक एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक मांग कर रहे हैं कि लेफ्टिनेंट गवर्नर के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें पद से हटाया जाए तो दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग कर रही है। शराब नीति में कथित धांधली के चलते भाजपा मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग कर रही है।

aap

इसे भी पढ़ें- '40 साल से जो साथ थे वो भी कांग्रेस छोड़ रहे, ये तो भाई- बहन की पार्टी', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली चुटकीइसे भी पढ़ें- '40 साल से जो साथ थे वो भी कांग्रेस छोड़ रहे, ये तो भाई- बहन की पार्टी', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ली चुटकी

आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप नेता आतिशी मारलीना आरोप लगा रही हैं जब विनय सक्सेना केवीआईसी के चेयरमैन थे तो 1400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। हम चाहते हैं कि इस मामले में सीबीआई-ईडी जांच करे क्योंकि यह सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। जबतक सीबीआई और ईडी की जांच नहीं होती है एलजी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके आप के विधायकों की अनुपस्थिति पर सवाल खड़ा किया है। भाजपा विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने वीडियो ट्वीट करके कहा कि आप के 62 में से सिर्फ 10 विधायक ही यहां प्रदर्शन में दिख रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य नेता आराम से घर पर बैठे हैं। दिल्ली के सेक्रेटरी ने जो वीडियो शेयर किया गया है उसमे देखा जा सकता है कि भाजपा के नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा के दो दिन के विशेष सत्र में अरविंद केजरीवाल ने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया। विश्वास मत से पहले मार्शल ने सभी भाजपा विधायकों को हंगामा करने की वजह से सदन से बाहर कर दिया था।

English summary
AAP-BJP confrontation all night video war over social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X