दिल्ली: छात्राओं को गंदी हरकत करता था, अश्लील सवाल पूछता है टीचर, 43 लड़कियों ने की शिकायत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिस स्कूल में लोग अपने बच्चों को भविष्य संवारने के लिए बेजते हैं, उस स्कूल में लड़कियों को असहज स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। बाहरी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में 43 छात्राओं ने टीचर की अश्लील हरकतों का खुलासा किया है। 11वीं और 12वीं की छात्राओं ने स्कूल टीचर पर गंदी हरकत करने और अश्लील सवाल पूछने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने इस बारे में प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली के स्कूल में छात्राओं के साथ गंदी हरकत
इस सरकारी स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल को चिट्ठी लिखकर अपनी स्थिति से वाकिफ करवाया है और कहा है कि अगर टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वो स्कूल अटेंड नहीं करेंगी। हिंदी में लिखी अपनी शिकायती पत्र में छात्राओं ने कहा है कि शिक्षक उन्हें गंदी नजरों से देखता है। वो जानबूझ कर उनसे अश्लील सवाल करता है। जब वो उसका विरोध करती है तो कहता है कि वो उनकी बुद्धि का टेस्ट ले रहा है।

भविष्य में न हो ऐसी हरकत इसलिए की शिकायत
छात्राओं ने लिखा है कि वो क्लास के सामने हमसे अश्लील सवाल करता है। जब उसका विरोध करते हैं तो कहता है कि वो हमारे ज्ञान और समझ की परीक्षा ले रहे हैं। स्कूल की 43 छात्राओं ने अपनी शिकायत में प्रिंसिपल को लिखा है कि जूनियर साथियों को भविष्य में कोई परेशानी न हो और उन्हें ऐसी असहज स्थिति का सामना न करना पड़े इसलिए वो शिकायत कर रही हैं। 31 अक्टूबर को लिखे इस पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि वो नहीं चाहती हैं कि स्कूल की बदनामी हो इसलिए पत्र लिखकर स्थिति से अवगत करवा रही है ताकि उचित कदम उठाया है।

उचित कार्रवाई का आश्वासन
वहीं इस मामले पर प्रिंसिपल ने कहा है कि इस मामले में जांच पूरी कर रिपोर्ट एजुकेशन ऑफिस को भेज दी गई है, लेकिन हैरानी की बात है कि प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर को यौन शोषण का आरोपी मानने से इंकार किया है।
अधिक दिल्ली समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!