छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी सरकार के मंत्री खंगाल रहे हैं छत्तीसगढ़ , 10 आकांक्षी जिलों को लेकर गर्म है सियासी पारा

Ministers of Modi government are investigating Chhattisgarh, why is the political mercury hot about 10 aspirational districts

Google Oneindia News

रायपुर,15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के विकास के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। मोदी सरकार के कई मंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं । दरअसल केंद्र सरकार के सभी मंत्री देश के 125 आकांक्षी जिलों में संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने दौरा कर रहे हैं। इन आकांक्षी जिलों में छत्तीसगढ़ में भी 10 शामिल हैं। केंद्र सरकार के 9 मंत्री इन्ही जिलों के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं।

नीति आयोग की रैंकिंग के बहाने कहीं चुनाव की तैयारी तो नहीं है ?

नीति आयोग की रैंकिंग के बहाने कहीं चुनाव की तैयारी तो नहीं है ?

नीति आयोग विकास के विभिन्न मापदण्डों के आधार पर देश के सबसे अधिक सुधार वाले आकांक्षी जिलों की रेंकिंग जारी करता है, जिसमे छत्तीसगढ़ के 10 जिले भी शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी गुरुवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे । उन्होंने देश के 125 आकांक्षी जिलों में शामिल महासमुंद जिले का दौरा करके सरकारी योजनाओं की समीक्षा की है।

मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के 9 मंत्री 30 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के सभी आकांक्षी जिलों में केन्द्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनकी चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ दौरों को प्रदेश में अगले साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

मोदी सरकार के 9 मंत्रियों पर है छत्तीसगढ़ को परखने का जिम्मा

मोदी सरकार के 9 मंत्रियों पर है छत्तीसगढ़ को परखने का जिम्मा

मिली जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनांदगांव जिले की समीक्षा करने पहुंचने वाले हैं , तो वहीं बस्तर में अर्जुन राम मेघवाल , बीजापुर में नित्यानंद राय, दंतेवाड़ा में देव सिंह चौहान , कांकेर में भानुप्रताप सिंह , कोरबा में अश्विनी चौबे , नारायणपुर में महेंद्र नाथ पांडेय और सुकमा में रेणुका सिंह सुकमा का दौरा प्रस्तावित है।

भूपेश बघेल एक कदम आगे

भूपेश बघेल एक कदम आगे

मोदी सरकार और भाजपा की रणनीति पर छत्तीसगढ़ की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की भी पैनी नजर है। सूबे के मुखिया भूपेश बघेल केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों में कांग्रेस सरकार की तरफ से किए गए कामों को समझकर इसे जिलों के लिए मापदंड मानने कस सुझाव दे चुके हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि केंद्र सरकार के मंत्री किसी राजनीतिक योजना के तहत ही छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के आकांक्षी जिलों में विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि नहीं देती है ,इसलिए मुझे लगता है ,केंद्रीय मंत्री राजनीति करने और भाजपा की जमीन तलाशने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं ।

यह है भाजपा की दलील

यह है भाजपा की दलील

केंद्र सरकार के मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा कांग्रेस सरकार को चुनावी तैयारी लग रहा है , भाजपा की अपनी दलील है। भाजपा का मानना है कि भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए बीते साढ़े तीन सालों में कोई काम नहीं किया है। भाजपा सांसद सुनील सोनी का कहना है कि.भाजपा सामाजिक न्याय पखवाड़े मना रही है। छत्तीसगढ़ के 10 जिले आकांक्षी जिलों में शामिल है, वहां पर कोई न कोई मंत्री जाएंगे और देखेंगे उन आकांक्षी जिलों में प्रधानमंत्री जी ने जो योजना लाए हैं। उन योजनाओं का लाभ मिला है कि नहीं? नहीं मिल रहा है,तो मिले इस बात का प्रयास करेंगे।कांग्रेस को हर बात पर राजनीति ही दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, 10000 सरकारी नौकरियां कर रही हैं आपका इंतज़ार ।

Comments
English summary
Ministers of Modi government are investigating Chhattisgarh, why is the political mercury hot about 10 aspirational districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X