कोरबाः ट्रेन के चपेट में आने से L&T के दो गार्ड की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कुसमुंडा में बुधवार को ट्रेन से कटकर L&T के दो गार्डों की मौत हो गई। दोनों कर्मचारी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुचैना गांव के रहने वाले जावेद खान और किरण कुशवाहा L&T में संविदा पर गार्ड की नौकरी करते थे।

प्रतिदिन की तरह ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बरमपुर मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पार करते वक्त मेमू लोकल ट्रेन के चपेट में आ गए। उस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसा होते देखा तो पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। कपड़ों से मिले दस्तावेजों से दोनों की पहचान हो पाई तो पुलिस ने कंपनी प्रबंधन और परिजनों को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि इस जगह पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।
Rajasthan : जयपुर में महिला की हत्या, पंजों तक दोनों पैर काटकर बदमाश लूट ले गए एक किलो चांदी के कड़े
वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बाजार में भेल और गुपचुप (गोलगप्पे) खाने के बाद 71 लोग बीमार हो गए। इनमें 47 बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र 6 से 15 साल के बीच है। फूड प्वॉइजनिंग के बाद सभी बच्चों को पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहां देर रात तक कलेक्टर सहित अन्य अफसर डटे रहे। फिलहाल सभी मरीजों की हालत ठीक बताई जा रही है।