Kawardha News: कलेक्टर बनकर करता था फोन, सरपंचों को ठगने वाला शातिर ठग अब पहुंचा जेल
छत्तीसगढ़ में ठगी के लिए कलेक्टर जैसे पद का सहारा लिया जा रहा है। कवर्धा जिले में स्वयं को कलेक्टर बताकर सरपंचों और आम नागरिकों से उगाही करने वाले ठग को पुलिस ने पकड़ा है। इस तरह की शिकायत जिले के सरपंचों और ग्रामीणों ने थाने में दर्ज कराई थी। इस बार भी एक व्यक्ति को आरोपी ने ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के कई लोगों को बना चुका है शिकार
आरोपी शख्स ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह स्वीकार किया। पुलिस को बताया कि इसी तरह उसने छत्तीसगढ़ के कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। उसने बताया कि वह कहता है मैं कलेक्टर हूं, कुछ पैसों की व्यवस्था करो तो तुम्हारा काम हो जाएगा। इसी तरह का फोन 21 नवम्बर को कवर्धा के सिंघनपुरी जंगल क्षेत्र के सरपंच चन्द्रनारायण को आरोपी ने किया था। लेकिन चन्द्रनारायण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

सरपंच से मांगे 20 हजार, फिर बोला काम हो जाएगा
इस मामले में सरपंच ने बताया कि जब अचानक यह फोन आया तब वह परेशान हो गया, फिर उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि एक दिन पहले एक नंबर से उसे फोन आया था। फोन करने वाला शख्स ने अपने आप को कलेक्टर बताकर पैसे की मांग कर रहा था। कहा था। उसने कहा कि मैं कलेक्टर बोल रहा हूँ, तुम्हारा निर्माण कार्य का काम है। इसके बदले में 20 हजार रुपए की व्यवस्था करो तो तुम्हारा काम हो जाएगा।

आरोपी ने ट्रू कॉलर में भी लिखा कलेक्टर
चद्रनारायण ने पुलिस को बताया गया कि शातिर ठग ने उसे फोन पे और यूपीआई आईडी भेजी, लेकिन इस मामले में पीड़ित ने समझदारी दिखाई और ठग को पैसे नहीं भेजे। यूपीआई आईडी में उसका नाम दिनेश अजगले लिखा था। पीड़ित की इसी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की। ट्रूकॉलर में युवक ने अपना नाम कलेक्टर लिख रखा था। जिससे लोगों को धोखे में रखकर पैसे ट्रांसफर करवाता था।
आईएएस अधिकारियों के नाम से सरपंचों को बना रहे शिकार
कुछ समय पहले बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला के नाम पर भी सरपंच से पैसों की मांग की गई थी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है इन शातिर ठगों के पास सरपंचों के नंबर कैसे पहुंचे। जिस पर ये अलग अलग नम्बरों से कॉल कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसी तरह आईएएस अधिकारी की क्लोन फेसबुक आएडी बनाकर भी लोगों से ठगी की जा रही है।
यूपी के झांसी से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने पीडित सरपंच की शिकायत पर 420 का मामला दर्ज किया। जिसके बाद दिए गए नम्बर और यूपीआई नम्बर से आरोपी को किया, जिस ओर आरोपी का लोकेशन उत्तर प्रदेश के झांसी में मिला। इसके बाद कवर्धा पुलिस टीम झांसी के लिए रवाना हुई। उत्तरप्रदेश के झांसी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी दिनेश अजगले आगरा जिला के धाधुपुरा गांव का निवासी है। आरोपी ने बताया की इसी तरह को सरपंचों और निर्माण कार्य से जुड़े लोगों को वह अपना शिकार बनाता है। छत्तीसगढ़ में कई लोगों को उसने अपना शिकार बनाया है।
एसपी ने की अपील, पुलिस को दें सूचना
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पर धारा 420 और 511 के तहत कार्रवाई की है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं एसपी ने सभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को ऐसे आर्थिक ठगी के मामलों में बचने के लिए पुलिस को सूचना देने की अपील की है , एसपी लाल उमेंद सिंह कवर्धा ने कहा कि इसके लिए जिले में जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहें हैं। जिससे शातिर ठगों से बचा जा सकता है।