छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dantewada: 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे डॉक्टर , पहाड़ पार करके किया 108 का इलाज

छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच रहा है। जहां डॉक्टर नहीं हैं,वहां भी खुद डॉक्टरों की टीम पहुंच रही है। छत्तीसगढ़ सरकार का स्वास्थ्य महकमा इन दिनों बेहद ही सक्रियता के साथ काम करता दिखाई दे रहा है।

Google Oneindia News

Dantewada छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच रहा है। जहां डॉक्टर नहीं हैं,वहां भी खुद डॉक्टरों की टीम पहुंच रही है। छत्तीसगढ़ सरकार का स्वास्थ्य महकमा इन दिनों बेहद ही सक्रियता के साथ काम करता दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक सुंदर तस्वीर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से सामने आई,जहां सुदूर और संवेदनशील क्षेत्रों में भी मेडिकल टीम वहां पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते दिखाई दी।

10 किलोमीटर पैदल चला 22 एक्सपर्ट का दल

10 किलोमीटर पैदल चला 22 एक्सपर्ट का दल

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर और पहाड़ी रास्ते से होकर ग्राम बेंगापाल पहुंची और वहां शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया। इस 22 सदस्यी सहित मेडिकल टीम में चिकित्सक मेडिकल स्टाफ शामिल थे।

किया 108 का स्वास्थ्य परीक्षण

किया 108 का स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा लगातार दुर्गम और पहुंचविहीन क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। विकासखण्ड कुआकोण्डा के ग्राम पंचायत गुमियापाल के आश्रित गांव बेंगापाल में मेडिकल टीम द्वारा 380 लोगों की आबादी वाले इस गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगभग 108 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें सभी लोगों का मलेरिया की भी जांच की गई।

मलेरिया से बचने किया जागरूक

मलेरिया से बचने किया जागरूक

लक्षण वाले मरीजों की लैब जांच के साथ ही निशुल्क दवाइयों का वितरण, मच्छरदानी का वितरण किया गया। मेडिकल टीम के चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा मलेरिया सहित विभिन्न मौसमी बीमारी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। मेडिकल टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों की भी जांच की गई। शिविर में बच्चों की जांच के दौरान दो बच्चों ने कुपोषण के गंभीर लक्षण दिखने कारण उन्हें एनआरसी में भर्ती के लिए रिफर किया गया।

दंतेवाड़ा में लगातार सक्रिय है स्वास्थ्य अमला

दंतेवाड़ा में लगातार सक्रिय है स्वास्थ्य अमला

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पहुंचविहीन और संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की जा रही है। मेडिकल टीम द्वारा गांव में लोगों के चिकित्सीय उपचार के साथ ही विभिन्न पैथालॉजी जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करायी जा रही है।

यह भी पढ़ें बजरंगबली को वाटर टैक्स चुकाने का नोटिस, भगवान को इंसान ही नही श्रीमती भी बताया,पढ़िए खबर

Comments
English summary
Dantewada: Doctor reached after walking 10 km, crossed the mountain and treated 108
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X