छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Independence Day 2022: सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 3 उत्कृष्ट स्वावलंबी गौठानों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के 3 स्वावलंबी गौठानों को सम्मानित किया। इन तीनों गौठानों को 50-50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Google Oneindia News

रायपुर. 15 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में आर्थिक गतिविधियों के कुशल संचालन और उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के 3 स्वावलंबी गौठानों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इन तीनों गौठानों को 50-50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Recommended Video

Independence Day 2022: CM Yogi से लेकर अन्य राज्यों के CMs ने फहराया तिरंगा | वनइंडिया हिंदी *News

bhupesh
दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के केसरा गौठान, रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के चटौद गौठान और कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा के डोन्डे, हरनगढ़ गौठान को सम्मान से नवाज़ा गया । इन तीनों गौठानों के गौठान समिति के अध्यक्ष क्रमशः कनक सोनी, तिलक वर्मा और विष्णु साहू ने अपने-अपने गौठान की तरफ से यह सम्मान प्राप्त किया।

सुराजी गांव के तहत राज्य स्तरीय गोधन न्याय सेल में योजना के संचालन, क्रियान्वयन और समन्वय में उत्कृष्ट कार्य के लिए 4 अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें कृषि विभाग के संयुक्त संचालक रामलखन खरे, ओएसडी डॉ. मौसम मेहरा, सहायक संचालक चंदन राय और चिप्स (CHIPS) के वरिष्ठ सलाहकार नीलेश सोनी शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश ने इन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया।

केसरा गौठान में स्वसहायता समूह के माध्यम से पशुपालकों से 4900 क्विंटल गोबर खरीदकर उससे 1700 क्विंटल कम्पोस्ट बनाकर उसका विक्रय किया गया है। केसरा गौठान में आर्थिक गतिविधियों के अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों की तरफ से मुर्गीपालन, बकरीपालन, मछलीपालन, बाड़ी विकास एवं तेल पेराई मशीन जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनसे अब तक 12 लाख रूपए से भी ज्यादा की आय हुई है। केसरा गौठान समिति ने एक साल में 100 से भी ज्यादा लावारिस पशुओं को आश्रय दिया है। वहां इनकी देखरेख भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें Independence Day 2022: छत्तीसगढ़ में आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न, सीएम भूपेश ने किया ध्वजारोहण

अब तक 5500 क्विंटल गोबर खरीदकर 2200 क्विंटल कम्पोस्ट तैयार करके चटौद गौठान समिति में पशुपालकों ने विक्रय किया गया है। गौठान में सीता महिला संगठन मुर्गीपालन, मछलीपालन, बकरीपालन, बाड़ी विकास के अलावा मशरूम उत्पादन, पापड़, आचार, बड़ी, वाशिंग पावडर आदि का उत्पादन कर रही है। सीता महिला समूह गौमूत्र खरीदी कर कीटनाशक नीमास्त्र और ब्रम्हास्त्र तैयार रही है, जो जैविक खेती के लिए रसायनमुक्त कीटनाशक है। गौठान समिति ने विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से अब तक लगभग 12 लाख रूपए की आय अर्जित की है। साथ ही केंचुआ विक्रय कर तीन लाख 60 हजार रूपए की अतिरिक्त आय भी अर्जित की है।

डोन्डे, हरनगढ़ गौठान में समूह के माध्यम से पशुपालकों से 6200 क्विंटल गोबर की खरीदी कर 2900 क्विंटल कम्पोस्ट तैयार किया गया है। गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मछलीपालन, बाड़ी विकास, मशरूम उत्पादन, दीप निर्माण जैसी आयमूलक गतिविधियां संचालित कर छह लाख 48 हजार रूप से ज्यादा की कमाई की है। गौठान द्वारा वर्मी कम्पोस्ट विक्रय और गोबर क्रय का काम लगातार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें Independence Day 2022: CM भूपेश बघेल की सौगात, 422 स्कूलों में लागू होगी होगी उत्कृष्ट विद्यालय योजना

Comments
English summary
CM Bhupesh Baghel honored 3 outstanding self-supporting Gauthans of Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X