चेन्नई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चेन्नई: बारिश ने शादी में डाली खलल, मंदिर में भरा पानी, भीगते हुए कपल ने पूरी की रस्में-video

Google Oneindia News

तमिलनाडु में बिगड़े मौसम की वजह से भारी बारिश हुई है। इसके चलते एक ओर जहां लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, बारिश के चलते 5 शादियां देर से हुईं। भारी बारिश के चलते नए जोड़ों ने देर से फेरे लिए। दरअसल, चेन्नई के जिस पुलियांथोप अंजिनियर मंदिर में शादी होनी थी। वहां पर ज्यादा बारिश के चलते पानी भर गया। इसकी वजह से शादी के लिए मंदिर में गए जोडे रातभर पानी में खड़े रहे। हालांकि, जब मंदिर में थोड़ा पानी कम हुआ तो जोड़ों ने शादी की।

Recommended Video

Tamil Nadu Rain: मंदिर में भरा पानी, भीगते हुए कपल ने पूरी की शादी की रस्में | वनइंडिया हिंदी*Shorts
chennai groom and bribe

मंदिर के पानी में खड़े होने को हुए मजबूर कपल
भारी बारिश के चलते शादी में हुई देरी का वीडियो समाचार एजेंसी ANI की तरफ से शेयर किया गया है। जिसमें एक कपल छाता लेकर पानी से भरे सड़क को पार कर रहा है। वहीं, जब सड़क पार करके कपल मंदिर में शादी के लिए पहुंचता है तो मंदिर में भी पानी रहता है। ऐसे में कपल को मजबूरन पानी में खड़ा रहना पड़ता है। हालांकि, जब बारिश बंद हो गई तो कपल ने भरे पानी में ही शादी के रस्में पूरी की।

शादी के लिए मंदिर पहुंचे एक कपल ने सरकार से की ये अपील
शादी के लिए मंदिर में गए एक कपल ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था नहीं होने की वजह से मंदिर में पानी भर गया। जिसकी वजह से हम भीग गए हैं, मैं सरकार से मंदिर परिसर और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों को कम से कम साफ करने के लिए कदम उठाने की अपील करता हूं। साथ ही कपल ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मंदिर में व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, ताकि पानी न लगे और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

एक महीने पहले तय हुईं थी डेट
भीगकर मंदिर में जाकर पानी में खड़े होकर शादी करने के बाद कपल्स ने सरकार के प्रति थोड़ा नाराजगी व्यक्त की। ANI से बातचीत करने के दौरान एक कपल ने बताया कि सभी की शादियां एक महीने पहले फिक्स हुईं थीं। सभी की तरफ से शादी को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गईं थीं। लेकिन बारिश की वजह से शादी रंगत फीकी पड़ गई। कपल ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से मंदिरों में अच्छी व्यवस्था की गई होती तो उन्हें पानी में खड़े होकर शादी नहीं करनी पड़ती।

ये भी पढ़ें- शादी के 18 साल बाद 40 साल की महिला के गर्भ से पैदा हुई 'प्लास्टिक की गुड़िया', डॉक्टर ने खोल दी पोल

Comments
English summary
Chennai bride and groom weddings at Anjineyar waterlogging video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X