चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दो विधायक भाजपा में शामिल

पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इनमें से एक विधायक को आगामी चुनावों में उम्मीदवार भी घोषित किया गया था।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 28 दिसंबर। पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इनमें से एक विधायक को आगामी चुनावों में उम्मीदवार भी घोषित किया गया था।

Recommended Video

Punjab Elections 2022: Punjab Congress में सेंध, 2 विधायक BJP में शामिल | वनइंडिया हिंदी
Fateh Jang Singh Bajwa

इनमें से एक कांग्रेस विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा, जो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और सांसद प्रताप बाजवा के भाई हैं। फतेह सिंह बाजवा कादियां से विधायक हैं, जबकि प्रताप बाजवा कथित तौर पर वहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। अगर ऐसा हुआ तो इस निर्वाचन क्षेत्र में दोनों भाइयों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बता दें कि हाल की में पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फतेह बाजवा को आगामी चुनावों में उम्मीदवार घोषित किया था। दूसरे नेता जो भाजपा में शामिल हुए हैं उनका नाम बलविंदर सिंह लद्दी है, जो हरगोबिंदपुर से कांग्रेस के एमएलए हैं।इनके अलावा अकाली दल के पूर्व विधायक गुरतेज सिंह गुढियाना, यूनाइटेड अकाली दल के पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा और सेवानिवृत्त एडीसी और पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में अधिवक्ता मधुमीत भी आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें: भारत में अब तक ठीक हो चुके हैं 95,527 कोरोन मरीज, रिकवरी दर अब 48.07 फीसदी

भाजपा जो अब तक अपनी पुरानी सहयोगी पार्टी अकाली दल के साथ गठबंधन में दूसरे दर्जे की भूमिका निभाती थी, इस बार के चुनावों में फ्रंट फुट पर खेलने की तैयारी कर रही है। पार्टी के नेताओं का यह भी कहना है कि चुनावों से पहले कांग्रेस और अकाली दल के कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे।

बता दें कि भाजपा ने इस बार कांग्रेस के पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Comments
English summary
Big blow to Punjab Congress before elections, two party MLAs join BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X