चंदौली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चंदौली: खुले में मिलीं VVPAT की पर्चियां, बीएसपी प्रत्याशी ने की फिर से चुनाव की मांग

चंदौली: खुले में मिलीं VVPAT की पर्चियां, बीएसपी प्रत्याशी ने की फिर से चुनाव की मांग

Google Oneindia News

चंदौली, 09 मार्च: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में मतगणना होनी है। मतगणना से पहले वाराणसी, बरेली के बाद अब चंदौली जिले में भी बवाल हुआ है। दरअसल, ईवीएम पर सवाल उठने के बाद चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में खुले में वीवी पैट से प्रिंट पर्ची मिलने को लेकर बावल हो गया है। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी अमित यादव काउंटिंग स्थल पहुंच गए और पूरे प्रकरण की जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने फिर से चुनाव कराए जाने की मांग की।

Chandauli: VVPAT slips found in open, BSP candidate demands re-election

सैयदराजा विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी अमित यादव लाला का आरोप है कि विधानसभा क्षेत्र के अमादपुर गांव स्थित मतदान केंद्र पर अलग-अलग पार्टियों की पर्चियां जलाने की उन्हें सूचना मिली थी। जिसपर वे मौके पर पहुंचे और बची हुई वीवीपैड की पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया। आरोप है कि उन्हें जो पर्ची मिली थी उनमें बहुजन समाज पार्टी, सपा, कांग्रेस और नोटा की पर्चियां शामिल हैं। लेकिन इनमें भाजपा से संबंधित कोई भी वीवी पैट की पर्ची नहीं मिली। लिहाजा में इसमें गड़बड़ी की संभावना दिखाई दे रही है।

बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने भी मतदान में धांधली किए जाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वीवीपैड पर्ची का यूं मिलना मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है। तो वहीं, गंभीर आरोप लगाते हुए बीएसपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। तो वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसडीएम सदर अवनीश कुमार मौके पर पहुंच गए और काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग पुनः मतदान कराए जाने की मांग पर अड़े रहे।

ये भी पढ़ें:- यूपी: मतगणना स्थल पर तैनात हुए पुलिसकर्मी और अर्ध सैनिक बल व PAC, हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाईये भी पढ़ें:- यूपी: मतगणना स्थल पर तैनात हुए पुलिसकर्मी और अर्ध सैनिक बल व PAC, हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीएम ने दिया जांच का आश्‍वासन
माहौल बिगड़ता देख बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से फोन पर बात की और जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

Comments
English summary
Chandauli: VVPAT slips found in open, BSP candidate demands re-election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X