क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Zomato CEO Biography:ऑफिस के कैफे में आया आइडिया, खड़ी कर दी 1 लाख करोड़ की कंपनी, जानिए कौन हैं जोमैटो किंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Zomato CEO Biography. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो( Zomato) ने शेयर बाजार में लिस्टिंग करत ही धमाक मचा दिया। जोमैटो ने शेयर बाजार में आगाज करते ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को हर शेयर पर 80 फीसदी तक का मुनाफा दे दिया है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से देखें तो लिस्टिंग के साथ ही कंपनी 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर दिया है। कंपनी देश की पहली इंटरनेट बेस्ट कंपनी है, जो शेयर बेस्ड कंपनी है। कंपनी आज देश की बड़ी कंपनियों के पायदान पर 45वं नंबर पर पहुंच गई है। कंपनी की इस सफलता के पीछे यंग और ऊर्जावान कारोबारी दीपेंद्र गोयल (Deepinder Goyal) का हाथ है।

 खाने के लिए लगानी पड़ी लाइन तो मिला आइडिया

खाने के लिए लगानी पड़ी लाइन तो मिला आइडिया

जोमैटो की शुरुआत की कहानी भी बड़ी अजीब है। कंपनी की शुरुआत का आइडिया दीपेंद्र गोयल को ऑफिस के कैफे में आया । साल 2008 में दीपेंद्र ने अपने दोस्त पंकज चड्ढा (Pankaj Chaddah) के साथ मिल कर दी। दोनों ने पहले रेस्टोरेंट और फूड लिस्टिंग वेबसाइट फूडीबे(Foodiebay) के साथ की। दीपेंद्र को इसकी शुरुआत करने का आइडिया ऑफिस के कैफे में आया। दीपेंद्र ने देखा की लोग लंच के दौरान खाने के लिए काफी माथापच्ची करना पड़ता था। खाने की मैन्यू और उसे मंगवाने के लोगों की परेशानी को देखकर उन्होंने फूडीबे की शुरुआत का आइडिया मिला और इन्होंने इसकी शुरुआत की।

IIT इंजीनियर ने खड़ी कर दी 1 लाख करोड़ की कंपनी

IIT इंजीनियर ने खड़ी कर दी 1 लाख करोड़ की कंपनी

जोमैटो की शुरुआत ने दीपेंद्र ने ऑफिस में बैठे-बैठे की। आईआईटी इंजीनियर दीपेंद्र ने 2006 में मैनेजमेंट कंसल्टिंग कंपनी से नौकरी की शुरुआत की। ऑफिस में लंच के दौरान कैफे में मेन्यू कार्ड को लेकर उन्हें लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। तभी उन्हें आइडिया आया कि मेन्यू कार्ड स्कैन कर साइट डाला , ताकि लोग अपने अपनो फोन और कंप्यूटर पर ही मैन्यू देखकर अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकेंगे। धीरे-धीरे ये आइडिया हिट हो गया। इसी के साथ उन्होंने फूडीबे की शुरुआत की, जिसे बाद में बदलकर जोमैटो कर दिया। शुरुआत में काफी चुनौतियां आई। कंपनी को फंड की दिक्कत होनी शुरू हो गई। साल 2013 तक सिकोइया कैपिटल इंडिया ने जोमैटो में निवेश किया।

भावुक हुए सीईओ

भावुक हुए सीईओ

कंपनी की जबरदस्त लिस्टिंग से जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपेंद्र गोयल भावुक हो गए। दीपेंद्र गोयल ने निवेशकों और शेयर धारकों का आभार जताते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। इस पत्र में उन्होंन कंपनी के 10 सालों के सफर का जिक्र किया। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए लिखा कि हमारी दस सालों की यात्रा हमेशा आसान नहीं थी। कई उतार-चढ़ावों से गुजरने के बाद हम यहां पहुंचे है।

Suhas LY IAS : दिव्यांगता को मात देकर पैरालंपिक में पहुंचे DM सुहास एलवाई के संघर्ष व कामयाबी की पूरी कहानी

Comments
English summary
Zomato's CEO Deepinder Goyal Biography in Hindi : Know How a Bad Pizza Delivery Order make IIT Made Deepinder Goyal to Start Zomato
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X