क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिर क्यों डॉलर के मुकाबले फिसल रहा है रुपया? जानिए बड़े कारण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की हालत खराब है और इसमें अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर एकबार 71.02 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था। रुपया हाल के दिनों में लगातार कमजोर हुआ है। इस हफ्ते की बात करें तो रुपया 70 के आंकड़े को पार करने के बाद अब 71 पर आ चुका है जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। हालांकि आरबीआई के समर्थन के बावजूद रुपए का सबसे निचले स्तर पर पहुंचना हैरान करने वाला है।

ये भी पढ़ें: Article 35A: आखिर क्या है अनुच्छेद 35ए, क्यों मचा है इस पर संग्राम?

और गिर सकता है रुपया

और गिर सकता है रुपया

1. रुपए में गिरावट के पीछे ऑयल इम्पोर्टर्स को भी एक कारण माना जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दामों में तेजी भी इसके पीछे वजह मानी जा रही है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका तथा तेल आयातकों की मजबूत डॉलर मांग को इसके पीछे वजह माना जा रहा है। फिलहाल रुपया लगभग रोज ही डॉलर के मुकाबले टूट रहा है।

2. वहीं, फाइनेंशल बेंचमार्क्स इंडिया प्रा लि ने डॉलर-रुपये की संदर्भ दर 70.7329 रुपये प्रति डॉलर और यूरो के लिए 82.7184 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी। जबकि रुपया गुरुवार को भी 70.74 पर जा पहुंचा था और शुक्रवार को 71 के पार पहुंच गया। वहीं पौंड और यूरो के मुकाबले भी रुपया निरंतर कमजोर हुआ है।

अमेरिकी डॉलर के आगे बाकी करेंसी हो रही कमजोर

अमेरिकी डॉलर के आगे बाकी करेंसी हो रही कमजोर

3. इसके पहले तुर्की में आर्थ‍िक संकट ने रुपए के लिए मुसीबत खड़ी कर दी और रुपया फिसलना शुरू हुआ तो आज तक इसमें गिरावट जारी है। तुर्की करंसी लिरा के कमजोर होने का असर रुपये पर दिखा था। ग्लोबल मार्केट में लगातार बन रहे जटिल हालातों की वजह से फिलहाल रुपये का मजबूत होना आने वाले कुछ समय में मुश्किल दिख रहा है।

4. भारतीय रिजव बैंक के विभिन्न स्तरों पर हस्तक्षेप ने आगे और गिरावट आने पर कुछ अंकुश लगा दिया एवं कारोबार के अंत में इसमें कुछ सुधार आया था। विदेशी कंपनियों द्वारा लगातार पैसा निकालने से भी घरेलू मुद्रा प्रभावित हुई है। वहीं, अमेरिका की सुधरती अर्थव्यवस्था ने भी रुपए को झटका देने का काम किया है।

क्रूड की कीमतें और डॉलर की बढ़ती मांग भी एक कारण

क्रूड की कीमतें और डॉलर की बढ़ती मांग भी एक कारण

5. पिछले दिनों अमेरिका और चीन के बीच नए टैरिफ प्लान को लेकर चल रही बातचीत का असर शेयर बाजारों पर पड़ा तो सेंसेक्स और निफ्टी ने बेहतर कारोबार किया लेकिन आरबीआई के नए रेपो रेट की घोषणा के साथ ही इसमें भी गिरावट आई थी। उस वक्त भी रुपया कमजोर ही रहा था।

6. जबकि केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया की राय भी अलग नहीं है। उनका कहना है कि क्रूड की कीमतें हाई बनी हुई हैं और क्रूड की खरीदारी के लिए इंटरनैशनल स्तर पर डॉलर की डिमांड भी अधिक है। घरेलू स्तर पर रेवेन्यू कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं है। ऐसे में रुपये को सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है। जबकि महीने के अंत में आयातकों की तरफ से डॉलर की डिमांड बढ़ने के कारण रुपया लगातार फिसल रहा है। इसके इतर, विदेशी पूंजी का भी देश के बाहर जाना रुपए को कमजोर कर रहा है।

ये भी पढ़ें: रुपए में अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट, 28 पैसे गिरकर 71.02 का हुआ एक डॉलर

एक आंकड़े के मुताबिक, इस साल रुपये में अब तक 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इस गिरावट के साथ ही यह एश‍िया की सबसे कमजोर करंसी बन चुकी है। वहीं, अनुमान है कि आने वाले कुछ हफ्तों में रुपया 72 प्रति डॉलर या इससे भी निचले स्तर को छू सकता है।

ये भी पढ़ें: जनता के पैसों का प्रचार में गलत इस्तेमाल, सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों को जारी किया नोटिस

English summary
why rupee is falling regularly against us dollar, things to know about
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X