क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold: मात्र 1 रुपए में खरीद सकते हैं सोना, खरीदारी से पहले जानें आज सोने-चांदी का रेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 जनवरी। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं या सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए डिजिटल गोल्ड अच्छा विकल्प है। सोने में जिस रफ्तार से निवेश बढ़ रहा है उसमें आपको डिजिटल गोल्ड के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। सोना हमेशा से सुरक्षित निवेश का अच्छा विक्लप माना जाता है। सोने को निवेश का पसंदीदा विकल्प माना जाता है। दरअसल पिछले कुछ सालों से गोल्ड में अच्छा रिटर्न मिल रहा है, जिसके कारण सोने में निवेश बढ़ रहा है। ऐसे में डिजिटल गोल्ड एक अच्छा विकल्प है ।

 क्या है डिजिटल गोल्ड

क्या है डिजिटल गोल्ड

डिजिटल गोल्ड का चलन पिछले कुछ सालों से तेजी से बढ़ा है। लोग बढ़चढ़ कर इसमें निवेश कर रहे हैं। फिजिकल गोल्ड से बिल्कुल अलग डिजिटल गोल्ड को आप घर बैठे खरीद सकते हैं। जहां फिजिकल गोल्ड में आप ज्वेलर्स के दुकान से खरीद सकते हैं, वहीं डिजिटल गोल्ड को आप छू नहीं सकते हैं। आप घर बैठे इस डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं।

 सुरक्षित और प्योर निवेश

सुरक्षित और प्योर निवेश

फिजिकल गोल्ड में जहां आपको सोने की शुद्धता को लेकर चिंता रहती है, वहीं डिजिटल गोल्ड में आपको गोल्ड की प्योरिटी और उसकी सेफ्टी को लेकर आपको परेशान नहीं होने की जरूरत है। अगर डिजिटल गोल्ड में निवेश के फायदे की बात करें तो ये बेहद सुरक्षित निवेश है। डिजिटल गोल्ड में निवेश के बाद आपको उसकी सिक्योरिटी को लेकर चिंता नहीं करनी है। इस डिजिटल गोल्ड में आपको रिटर्न भी आपके फिजिकल गोल्ड जैसा ही मिलेगा।

 मात्र 1 रुपए में खरीद सकते हैं सोना

मात्र 1 रुपए में खरीद सकते हैं सोना

डिजिटल गोल्ड की ओर बढ़ते आकर्षण की सबसे बड़ी वजह है ये कि बेहद सुरक्षित निवेश है। डिजिटल गोल्ड में आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं। आप डिजिटल गोल्ड में चाहे तो मात्र 1 रुपए से निवेश कर सकते हैं। यानी आप छोटी रकम के साथ भी इस गोल्ड में निवेश कर अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश के लिए आपको बड़े रकम की जरूरत नहीं है।

 आसानी से खरीदने-बेचने की सुविधा

आसानी से खरीदने-बेचने की सुविधा

आप डिजिटल गोल्ड को जितनी आसानी से खरीद सकते हैं उतनी ही आसानी से बेच भी सकते हैं। डिजिटल गोल्ड को आसानी से खरीदा और बेचा जा सकता है। आप 24 घंटे, हफ्ते के सातों दिन इसमें निवेश कर सकते हैं। आपको 24 कैरेट सर्टिफाइड गोल्ड मिलेगा। आप इसे घर बैठे खरीद और बेच सकते हैं।

 आज के सोने की कीमत

आज के सोने की कीमत

सोने की कीमत पर अगर नजर डाले तो 12 जनवरी को MCX पर सोने की कीमत में 0.06 फीसदी की गिरावट आई और सोना 47,659 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत में 0.12 फीसदी की कमी आई और ये 61,030 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वहीं इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 47989 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

 देशभर में हॉलमार्क अनिवार्य

देशभर में हॉलमार्क अनिवार्य

सोने की शुद्धता का पैमाना आप गोल्ड हॉलमार्क से जान सकते हैं। सरकार ने देशभर में हॉलमार्क को अनिवार्य करने की तैयारी कर ली है। अभी 256 जिलों में हॉलमार्क नियम को लागू कर दिया है, जिसके बाद इन जिलों में ज्वैलर्स बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीद सकते हैं। हॉलमार्क का निशान बताता है कि सोना अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का है। इसे भारत सरकार की संस्था ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS द्वारा जारी किया जाता है।

7th Pay Commission: कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी,18 महीने के बकाया DA एरियर पर आ सकती है गुड न्यूज7th Pay Commission: कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी,18 महीने के बकाया DA एरियर पर आ सकती है गुड न्यूज

Comments
English summary
What is Digital Gold, You can buy Gold Just in Rs 1,Know Today's Gold-Silver rate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X