क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हमें सवाल पूछने का अधिकार है', हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप से जल्द बात करेगी LIC

एलआईसी के प्रबंध निदेशक राज कुमार ने रायटर से कहा कि वर्तमान में ऐसी स्थिति पैदा हो रही है और हमें यकीन नहीं है कि वास्तविक स्थिति क्या है। चूंकि हम एक बड़े निवेशक हैं।

Google Oneindia News

एलआईसी, फाइल फोटो

LIC : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि हमें सवाल पूछने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर हम कुछ दिनों के अंदर अडानी ग्रुप के मैनेजमेंट से बात करेंगे। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने समूह पर उच्च ऋण स्तर और टैक्स हैवन के उपयोग का आरोप लगाया था। इसके बाद एलआईसी ने कहा कि हम अडानी ग्रुप से बात करेंगे। हमें सवाल पूछने का अधिकार है।

एलआईसी के प्रबंध निदेशक राज कुमार ने रायटर से कहा कि वर्तमान में ऐसी स्थिति पैदा हो रही है और हमें यकीन नहीं है कि वास्तविक स्थिति क्या है। चूंकि हम एक बड़े निवेशक हैं, इसलिए हमें प्रासंगिक सवाल पूछने का अधिकार है और हम निश्चित रूप से उनसे जुड़ेंगे।

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर फर्जीवाड़े के संगीन आरोप लगाए हैं। इसके बाद अडानी ग्रुप की ओर से इन तमाम आरोपों के जवाब दिए गए हैं। अडानी ग्रुप ने सभी 88 सवालों के जवाब देते हुए हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को झूठा बताया है। अडानी ग्रुप की ओर से दिए गए जवाब पर अब एक बार फिर से हिंडनबर्ग ने पलटवार किया है। हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से कहा गया है कि हमने 24 जनवरी को रिपोर्ट जारी की, कंपनी में कई संदिग्ध फर्जीवाड़े को सामने रखा।

Recommended Video

Gautam Adani साड़ी बेचते थे, फिर कैसे बने सबसे अमीर | Hindenburg | Nathan Anderson | वनइंडिया हिंदी

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप की ओर से दिए गए 413 पन्नों के जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कि अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की गई है और हमारी रिपोर्ट को भारत पर सोचा समझा हमला करार दिया है। लेकिन अडानी ग्रुप ने कंपनी के अध्यक्ष गौतम अडानी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी को भारत की सफलता के साथ जोड़कर दिखाने की कोशिश की है। हमारा मानना है कि भारत का लोकतंत्र काफी जीवंत है, आने वाले भविष्य का भारत सुपरपॉवर है। हम मानते हैं कि अडानी ग्रुप ने भारत के भविष्य को पीछे ढकेलने की कोशिश की है। कंपनी व्यवस्थित तरह से देश को लूट रही है और खुद को भारतीय ध्वज में लिपटा हुआ दिखाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Hindenburg Research: अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी 88 सवालों का दिया जवाब

Comments
English summary
We have right to ask questions LIC will soon talk to Adani Group on Hindenburg report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X