क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TIPS & TRICKS: आपका फोन भी चलता है स्लो, चंद सेकंड में ऐसे बढ़ाएं स्पीड

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज के समय में अधिकतर लोग मोबाइल फोन के स्लो होने यानी धीरे चलने से परेशान रहते हैं। दरअसल, आजकल बाजार में बहुत सारे ऐप और गेम आ चुके हैं। हर व्यक्ति अपने मोबाइल में अपनी जरूरत के सभी ऐप रखना पसंद करता है। इससे भी आपको फोन धीरे-धीरे स्लो होता जाता है, क्योंकि जितने अधिक ऐप आपको फोन में चलेंगे, उतना ही आपके फोन की रैम खर्च होगी। लेकिन अगर आप चाहें तो कम रैम वाले फोन की स्पीड भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में एक मामूली बदलाव करना होगा। आइए जानते हैं कैसे बढ़ाएं कम रैम वाले फोन की स्पीड।

Developer Option में करें बदलाव

Developer Option में करें बदलाव

कंपनी की तरफ से जब भी कोई मोबाइल बनाया जाता है तो उसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए कंपनी फोन में कई तरह के एनिमेशन इफेक्ट डालती है। इन सबमें भी मोबाइल फोन की रैम खर्च होती है, जिसे आप बदल कर अपने फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। पहले तरीके के तहत आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल की सेटिंग के Developer Option में जाएं। वहां आपको Windows Animation Scale, Transition Animation Scale, Animator Duration Scale और Simulate Secondary Displays नाम के विकल्प मिलेंगे। इन विकल्पों पर बारी-बारी से क्लिक करें। क्लिक करने पर आप देखेंगे की एनिमेशन की स्पीड 1x या 2x होगी। दोनों ही विकल्पों में जाकर इस स्पीड को बंद कर दें या फिर 0.5x कर दें। Simulate Secondary Displays में जाकर विकल्प को None कर दें। इससे आपके फोन की RAM कम इस्तेमाल होगी और आपको फोन पहले की तुलना में तेज चलेगा।

ये भी पढ़ें- TIPS & TRICKS: ऐसे करें पता, कोई और तो नहीं चला रहा आपकी आईडी पर सिम?ये भी पढ़ें- TIPS & TRICKS: ऐसे करें पता, कोई और तो नहीं चला रहा आपकी आईडी पर सिम?

कुछ फोन में About Option से होगा काम

कुछ फोन में About Option से होगा काम

कुछ एंड्रॉयड फोन ऐसे होते हैं, जिनमें सामने ही Developer Option नहीं दिखता है। उनमें About Option के जरिए आप Developer Option तक पहुंच सकते हैं। अपने फोन की सेटिंग में जाएं और नीचे की तरफ दिख रहे About Option पर क्लिक करें। आपके सामने जो विकल्प खुलेंगे उनमें आपको Build Number दिखेगा, इस पर 5-7 बार क्लिक करें। इस पर 5-7 बार क्लिक करने पर आपके सामने Devloper Option खुलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपको Windows Animation Scale, Transition Animation Scale, Animator Duration Scale और Simulate Secondary Displays विकल्प दिखेंगे। कुछ फोन में ये विकल्प नाम में थोड़े बदलाव के साथ भी हो सकते हैं। इन सभी के एनिमेशन आप ऊपर बताए गए तरीके से बंद कर दें।

ये भी पढ़ें- Tracking Jio Phone: अभी नामुमकिन है जियो फोन ट्रैक करना, लोगों को ऐसे किया जा रहा गुमराहये भी पढ़ें- Tracking Jio Phone: अभी नामुमकिन है जियो फोन ट्रैक करना, लोगों को ऐसे किया जा रहा गुमराह

इन बातों का भी रखें ध्यान

इन बातों का भी रखें ध्यान

ऊपर बताए गए तरीके से आ सिर्फ अपने फोन की सेटिंग बदल सकते हैं। अगर आपको फोन में बहुत अधिक ऐप हैं या बड़े गेम हैं तो भी आपका फोन स्लो काम कर सकता है। कोशिश करें कि अपने फोन में कम से कम और सिर्फ काम वाले ऐप ही रखें। अक्सर लोग एक के बाद एक ऐप खोल देते हैं और पुराने ऐप बंद नहीं करते। जो ऐप आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद रखें ताकि आपकी रैम का कम इस्तेमाल हो और आपका फोन तेज काम कर सके।

Comments
English summary
TIPS & TRICKS: Speed of mobile can be increased by changing this setting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X