
जानिए मुकेश अंबानी ने कितने करोड़ में खरीदा है दुबई में आलीशान घर, UAE की सबसे महंगी प्रोपर्टी
Mukesh Ambani Buys Dubai Villa: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और अरबपति बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ने दुबई में अब तक की सबसे महंगी प्रोपर्टी ली है। ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने ये आलीशान घर ''पाम जुमेराह हवेली'' कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया के परिवार से खरीदी है। ये विला समुद्र तट किनारे शहर के सबसे महंगे आवासीय अचल संपत्ति है। मुकेश अंबानी ने इसको खरीदकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुबई में इससे पहले भी मुकेश अंबानी ने ही सबसे महंगी प्रोपर्टी ली थी। आइए जानें कितने करोड़ की है ये मुकेश अंबानी की ये आलिशान हवेली?

मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदी 1,350 करोड़ की हवेली
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने पिछले हफ्ते कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया के परिवार से दुबई की सबसे महंगी प्रोपर्टी ''पाम जुमेराह हवेली'' खरीद ली है। मुकेश अंबानी ने इस हवेली के लिए लगभग 163 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में 1,350 करोड़ खर्च किए हैं। एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दुबई के भूमि विभाग ने खरीदार की पहचान बताए बिना ही इस डील की जानकारी दी है।

मुकेश अंबानी ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
यूएई के अरबपति व्यवसायी हुसैन सजवानी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर सूत्रों के हवाले से लिखा है,''भारत के अरबपति मुकेश अंबानी ने दुबई में 163 मिलियन डॉलर का विला खरीदा है, ऐसा करके उन्होंने दुबई के सबसे महंगे आवासीय रियल एस्टेट सौदे के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।''

साल की शुरुआत में भी मुकेश अंबानी ने ली थी दुबई में प्रोपर्टी
बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी मुकेश अंबानी ने दुबई में एक प्रोपर्टी खरीदी थी। जिसकी कीमत 80 मिलियन डॉलर थी। मुकेश अंबानी का नया वाला विला ''पाम जुमेराह हवेली'' उनके पुराने वाली घर से थोड़ी ही दूर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी न्यूयॉर्क में भी एक संपत्ति की तलाश कर रहे हैं। वहीं मुकेश अंबानी ने पिछले साल यूके कंट्री क्लब स्टोक पार्क को खरीदने के लिए भी 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे।

नहीं आया अभी तक कोई अधिकारिक बयान
हालांकि ''पाम जुमेराह हवेली'' को लेकर अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड या अलशाया के प्रतिनिधियों की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। रिलायंस के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि अलशाया के प्रतिनिधियों ने भी कोई जवाब नहीं दिया है।

कितनी है मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति
मुकेश अंबानी भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन हैं। उनकी कुल संपत्ति 84 बिलियन डॉलर है। मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
India’s billionaire Mukesh Ambani buys a 3 million Dubai villa, smashing his prior record for the city’s most expensive residential real estate deal, sources sayhttps://t.co/sNCWp2KTGL
— حسن سجواني 🇦🇪 Hassan Sajwani (@HSajwanization) October 19, 2022