क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्विटर में छंटनी के बीच एलन मस्क पर प्रैंक, ये Twitter पोस्ट देख धोखा खा जाएंगे आप!

ट्विटर में छंटनी के बीच दावा किया जा रहा है कि इन्हें कंपनी ने निकालने के बाद फिर से ज्वाइन करने का मौका दिया है। दरअसल ये दावा झूठा। ये पोस्ट सिर्फ एक प्रैंक है। जिसे देख लोग अक्सर भ्रमित हो रहे हैं।

Google Oneindia News

इन दिनों Twitter अपने कई बदलावों को लेकर चर्चा में है। कंपनी से कई कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है। ऐसे में कई दुनिया की इस टॉप कंपनी को लेकर कई तरह की खबरें है। इसको लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें ट्विटर के दो कर्मचारियों लिग्मा और जॉनसन का कंपनी में फिर स्वागत यानी रिज्वाइन कराने की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इन्हें कंपनी ने निकालने के बाद फिर से काम करने का मौका दिया है। आइए जानते हैं ये दावा सच है या फिर गलत...

इसे भी पढ़ें- कोर्ट ने कुत्तों की 11 नस्लों पर बैन लगाया, Dog Bite मामले में पीड़ित महिला को दो लाख रुपये का मुआवजाइसे भी पढ़ें- कोर्ट ने कुत्तों की 11 नस्लों पर बैन लगाया, Dog Bite मामले में पीड़ित महिला को दो लाख रुपये का मुआवजा

ट्विटर में कर्मचारियों रिहायर करने का दावा

ट्विटर में कर्मचारियों रिहायर करने का दावा

एक ट्वीट में दावा किया गया है कि मस्क ने दो कर्मचारियों को फिर से कंपनी में जगह दी है, जिन्हें पिछले महीने बाहर कर दिया गया था। उन्होंने दोनों कर्मचारियों के साथ एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, लिग्मा और जॉनसन का फिर से स्वागत है। पोस्ट में आगे लिखा गया, "एलन मस्क ने कहा कि यह जरूरी है कि जब मैं किसी को नौकरी से निकालने में गलत हूं तो इस बात को स्वीकार करूं, इन दोनों को नौकरी से निकालने का मेरा फैसला बिल्कुल गलत था और बड़ी गलती थी"।

ये दावा नहीं प्रैंक

ये दावा नहीं प्रैंक

ट्विटर पर की गई ये पोस्ट महज एक प्रैंक है। ये बु्ल्कुल सच से परे है। यो पोस्ट राहुल का लिग्मा और डैनियल के साथ एक प्रैंक था। राहुल लिग्मा और डैनियल के साथ फोटू खिंचवा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि लिग्मा और डैनियल को रिहायर किया गया है। जबकि सच ये है लिग्मा और डैनियल कभी कंपनी के कर्मचारी नहीं थे।

44 बिलियन डॉलर में डील

44 बिलियन डॉलर में डील

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जब ट्विटर डील का ऐलान किया था तो कंपनी के शेयर बुरी तरह से गिर गए थे। मस्क ने जब ट्विटर की कमान संभाली थी तो उस वक्त कंपनी में 7500 कर्मचारी काम कर रहे थे। लेकिन इसमे से आधे कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया था। बचे हुए कर्मचारियों पर काम का दबाव काफी बढ़ गया है।

Comments
English summary
Prank on Elon Musk amid twitter employees layoffs in Twitter see confusing post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X