Petrol Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 107 के पार, मुंबई में 113
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार (23 अक्टूबर) को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजााफा हुआ है। शनिवार को पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। शुक्रवार (22 अक्टूबर) को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा किया गया है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुबंई में पेट्रोल 113.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.00 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 107.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.08 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.25 प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 110.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल अब 111.55 रुपये पर और डीजल 104.70 रुपये प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 110.84 रुपये और डीजल 102.57 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 103.21 रुपये और डीजल 95.68 रुपये प्रति लीटर है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 104.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर है।
देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के सीमावर्ती शहर श्रीगंगानगर में है। जहां पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 119.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 110.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ये
भी
पढ़ें-
महंगे
डीजल
पेट्रोल
पर
योगी
के
मंत्री
के
अजीबोगरीब
बयान
पर
अखिलेश
ने
साधा
निशाना
अक्टूबर में अब तक 18 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
अक्टूबर में अब तक 23 अक्टूबर तक 18 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमतों में बीते 20 दिनों में 6.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं सिर्फ अक्टूबर की बात करें तो इस महीने अब तक पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हुआ है और डीजल भी 5 रुपये तक बढ़ा है। इस समय कच्चे तेल की कीमतें 85 डॉलर के पार है। यही वजह है कि पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं।