क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लगातार 15वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आज के दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, इसकी वजह से महीनों देश लॉकडाउन में रहा जिसकी वजह से लोगों के रोजगार छिन गए, तमाम उद्योग धंधे बंद हो गए और लोग मुश्किल के दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन इन सब के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले 15 दिनों से हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएं और मुश्किल के समय में लोगों को राहत देने का काम किया जाए।

petrol

लोगों की अपील को दरकिनार करते हुए पेट्रोलियम कंपनियों ने आज एक बार फिर से लगातार 15वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल के दाम में आज 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल के दाम में 60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल के दाम आज दिल्ली में 79.23 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल के दाम 7827 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। शनिवार को पेट्रोल के दाम 78.88 रुपए प्रति लीटर थे जबकि डीजल के दाम 77.67 रुपए प्रति लीटर थे।

वहीं पिछले 15 दिन से हर रोज हो रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो 15 दिन में पेट्रोल के दाम में रिकॉर्ड 7.97 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीजल के दाम में 8.88 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अहम बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम काफी कम है और पिछले दिनों में इसके दाम में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बावजूद इसके भारत में इसका लाभ आम लोगों को नहीं दिया जा रहा है। घरेलू बाजार में हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख के पार पहुंचीइसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख के पार पहुंची

Comments
English summary
Petrol and diesel price increases on 15th consecutive day.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X