क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI में है सेविंग अकाउंट तो पढ़ें ये खबर, मिनिमम बैलेंस पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना, जानें कैसे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वाले लोगों को मिनिमम बैलेंस को बनाए रखना जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर बैंक आपसे जुर्माना वसूलता है। ऐसे में हम SBI के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं। अगर आपका बैंक सेविंग अकाउंट SBI में है तो आप पेनल्टी से बच सकते हैं। अगर आप बैंकों का छोटा सा गणित समझ ले तो मिनिमम बैलेंस पर लगने वाले जुर्माने से बच सकते हैं और अपना पैसा बचा सकते हैं।

<strong>पढ़ें-MUST READ: बदल गए ATM से जुड़े ये नियम,जानना बेहद जरूरी</strong>पढ़ें-MUST READ: बदल गए ATM से जुड़े ये नियम,जानना बेहद जरूरी

 ऐसे बचा सकते हैं मिनिमम बैलेंस पर लगने वाला पेनल्टी

ऐसे बचा सकते हैं मिनिमम बैलेंस पर लगने वाला पेनल्टी

बैकों ने सेविंग अकाउंट खाताधारकों के लिए खाते में एक निश्चित राशी बनाए रखने का नियम तय किया हुआ है, जिसे मेंटेन नहीं करने पर आपको जुर्माना दोना होगा। जून 2017 में एसबीआई ने सेविंग्स अकाउंट में जमा न्यूनतम अनिवार्य राशि को बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया था, जिसे बाद में घटाकर मेट्रो शहरों में 3,000 रुपए, शहरी इलाकों में 2,000 और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपए कर दिया गया।

 कैसे बचाए जुर्माने की रकम

कैसे बचाए जुर्माने की रकम

बैंकों द्वारा मिनिमम बैलेंस पर लगाए गए जुर्माने की रकम से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस की राशी को बनाए रखे। उदाहरण से इसे समझने की कोशिश करते हैं। माना कि आपके खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा 3000 रुपए है। आपने 1 जुलाई को आपने अपने सेविंग्स अकाउंट में 3000 रुपए जमा किए और अगले एक महीने तक कोई लेन-देन नहीं की, इसका मतलब कि आपने खाते में मिनिमम एवरेज बैलेंस रिक्वायरमेंट पूरी की। अब अगर आपको अपने खाते से लोन-देन करना हो तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपका मिनिमम बैलेंस कम न हो।

 समझे मिनिमम बैलेंस का गणित

समझे मिनिमम बैलेंस का गणित

मान लें कि 1 जुलाई को आपने अपने खाते में 3000 जमा किए। 10 जुलाई को आपने 1000 रुपए निकाल लिए और फिर 20 जुलाई को फिर से 10000 रुपए जमा कर दिए। ऐसे में महीने के अंत में आपके खाते में 12000 रुपए जमा होंगे। ऐसे में अब बैंक मिनिमम बैलेंस का कैलकुलेशन कुछ इस तरह से करेगा।

1 जुलाई से 10 जुलाई तक खाते का बैलेंस- 3000x9= 27000 रुपए
10 जुलाई से 20 जुलाई तक खाते का बैलेंस 2000x10=20000 रुपए
20 जुलाई से 31 जुलाई तक खाते का बैलेंस रहा 12000x11= 1,32000 रुपए
अब 1 जुलाई से 31 जुलाई तक खाते का कुल बैलेंस= 27000+20000+132000= 179000
अब 1 दिन का बैलेंस= 5774

 ऐसे बचाए अपनी पेनेल्टी

ऐसे बचाए अपनी पेनेल्टी

इस पूरे कैलकुलेशन का मतलब ये हुआ कि एक दिन के आखिर में आपके खाते 3000 रुपए से ऊपर रहा। मतलब आप पेनेल्टी से बच गए। मतलब आप चाहे जितना लेन-देन करें, लेकिन कभी भी अपने खाते में मिनिमम बैलेंस को न्यूनतम सीमा से कम न होने दें। इस गणित के साथ आप बैंक को पेनेल्टी देने से बच जाएंगे।

<strong>पढ़ें- Good News,बिना ब्याज के ही मिलेगा लोन, जानें कैसे?</strong>पढ़ें- Good News,बिना ब्याज के ही मिलेगा लोन, जानें कैसे?

Comments
English summary
Read SBI minimum monthly balance requirement for savings account, How to save money.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X