क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें कौन सा नोट आपको चुटकियों में बनाएगा करोड़पति, कैसे करें पहचान?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। हाल ही मैं हमने 1 रुपए से करोड़पति बनने वाली खबर लिखी थी, जिसके बाद कई पाठकों ने इससे लेकर उत्सुकता जताई कि उन नोटों की पहचान कैसे करें, जो उन्हें करोड़पति या लखपति बना सकते हैं। आपकी जिज्ञासा को देखते हुए आज हम आपको उन नोटों की पहचान का तरीका बना रहे हैं जिसे ऑनलाइन बेचकर आप लाखों कमा सकते हैं। OMG! 1 रुपए का नोट आपको बना सकता है करोड़पति,बस करना होगा ये काम

यह भी पढ़ें : भारत-वेस्टइंडीज T20 क्रिकेट: दूसरा मैच जीतकर लाज और नंबर 2 की कुर्सी बचाने उतरेगी टीम इंडिया

दरअसल कुछ करेंसी दुर्लभ प्रकार की होती हैं। इन दुर्लभ प्रकार के नोटों को खरीदने वालों की कमी नहीं होती। दुनिया में कई लोग ऐसे होते है तो इन नोटों को अपने पास रखने का शौक रखते हैं। ऐसे ही शौकीन लोग इन नोटों को लाखों-करोड़ों में खरीदते हैं आपको लखपति और करोड़पति बनाते हैं, तो आइए आपको स्लाइड के जरिए बताएं कि आखिर ऐसे दुर्लभ नोटों की पहचान कैसे की जाए। 1 रुपए के नोट की कीमत 7 लाख रुपए, जानिए क्या है खासियत

कैसे पहचाने करोड़पति नोट

कैसे पहचाने करोड़पति नोट

नोटों के नंबर पर आपकी या किसी सेलेब्रिटी की जन्मतिथि यानी बर्थ-डेट छुपी होती है। ऐसे नोट न सिर्फ आपके लिए खास हैं, बल्कि यही नोट आपको धनवान भी बना सकते हैं। ईबे पर ऐसे नोटों की बोली लगाई जाती है, जिसमें ऐसे खास नोट हजारों रुपए तक का बिकता है।

खास सीरीज वाले नोट

खास सीरीज वाले नोट

स्पेशल सीरिज़ वाले नोट बहुत कम लोगों के पास होते हैं। इनमें ही ऐसे भी नोट होते हैं जिनमें डेट ऑफ बर्थ लिखी होती है। अगर ये नोट हाथ आए तो इसे नज़रअंदाज़ न करें। ऐसे नोट स्पेशल कैटेगरी में रखे जाते हैं। मिसप्रिंट वाले नोटों की कीमत में ऊंची होती है। जैसे मिसप्रिंट, फैंसी नंबर्स, 786, 500 ।

कितनी खास होती हैं नोट

कितनी खास होती हैं नोट

नोटों की कीमत इस आधार पर तय होती है कि उस पर लिखा नंबर कितना खास है। अगर नोट का नबंर किसी खास व्यक्ति के जन्मतिथी से मैच करता है तो उसकी डिमांड भी बढ़ जाती है और उसकी कीमत में। जैसे 10 रुपए के एक नोट का नाबंर 3JH 230478 है। इसमें 23/04/78 विलियम शेक्सपियर की बर्थ-डेट से मैच करती है।ईबे पर ये 10 रू. की नोट लाखों में बिकी।

खास नोटों की खास कीमत

खास नोटों की खास कीमत


ईबे पर 1 रुपए का एक नोट 7 लाख रुपए में बिका, इस नोट की खासियत थी कि वो आज़ादी से पहले का एकमात्र नोट था। जिस पर उस समय के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन हैं। इस नोट को 1935 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने जारी किया था।

 किन नोटों पर रखें नजर

किन नोटों पर रखें नजर


दो तरह के नोटों पर आपको खास नजर रखनी है। एक वो जो दुर्लभ है। दुर्लभ होने से साफ मतलब है कि वो नोट कहीं और आसानी से उपलब्ध नही हो या उस नोट के नबंर में अद्भुत हो, जैसे किसी की बर्थ डे या सीरिज़ नंबर। जैसे नबंर के आखिरी में 786 और छह 000000 हो।

खास थीम पर छापे जाते हैं नोट

खास थीम पर छापे जाते हैं नोट


नोट भी एक खास थीम पर छापे जाते हैं। कई बार किसी खास अचीवमेंट को दर्शाने वाले नोट छापे जाते हैं। इस तरह के नोटों की कीमत अधिक होती है। जरूरी ये होता है कि वो थीम कितनी खास है।

हस्ताक्षर पर रखे खास ध्यान

हस्ताक्षर पर रखे खास ध्यान


इतनी ही नहीं गवर्नर के हस्ताक्षर के आधार पर भी नोट की कीमत बढ़ती है। अगर कोई गवर्नर कम वक्त के लिए अपने पद पर रहा हो तो उनके हस्ताक्षर वाले नोट की कीमत और बढ़ जाती है।

Comments
English summary
Rs 1 notes make you millionaire, here is the Tips to identify the unique notes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X