IRCTC Update: इन 4 शहरों के बीच शुरू हुई Tejas Express, जानें टाइमिंग,किराया और बुकिंग
नई दिल्ली। IRCTC Tejas Express Service Resume. भारतीय रेलवे की पहल प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस( Tejas Expess) की सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है। लंबे वक्त के बाद IRCTC की तेजस एक्सप्रेस को सर्विस को रविवार से फिर से शुरू हो गया है। लॉकडाउन के बाद इसे फिर से नंवबर 2020 में शुरू किया गया था, लेकिन लो ऑक्युपेंसी के कारण इसे फिर से बंद कर दिया गया था। अब एक बार फिर से इसे शुरू किया गया है।
Banking News: RBI ने इस बैंक पर कसा शिकंजा, खाताधारक नहीं कर पाएंगे लेनदेन, जानें क्या है वजह

शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस
भारतीय रेलवे की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। लॉकडाउन के बाद 25 मारच से रेलवे ने अपनी नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए इसे नवंबर 2020 में तेजस एक्सप्रेस के संचालन को फिर से शुरू किया गया था, लेकिन बेहद कम टिकट बुकिंग के चलते इसे फिर से बंद कर दिया गया। अब एक बार फिर से तीन महीने पर तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया है।

इन 4 शहरों के बीच शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस
रेलवे ने लखनऊ से नई दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच यह ट्रेन दोपहर के 3 बजकर 50 बजे चलकर रात 10 बजकर 05 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचती है। वहीं अहमदाबाद से सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर खुलकर मुंबई 1 बजकर 05 मिनट पर पहुंचती है। वहीं नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली रलव स्टेशन से दोपहर के 3 बजकर 40 मिनट पर चलकर रात के 10 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है। वहीं लखनऊ से सुबह 6-10 बजे चलकर दोपहर 12.25 बजे दिल्ली पहुंचती है।

क्या है किराया
तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में 4 दिन चलती है। शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को इसकी सेवा उपलब्ध है। अगर किराए की बात करें तो लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया 998 रुपए है। वहीं एग्जूक्यूटिव चेयर कार का फेयर 2006 रुपए है। नई दिल्ली-लखनऊ एसी चेयर कार का कियारा 1155 रुपए है। वहीं मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलन वाली तेजस एक्सप्रेस क एसी चेयर कार का किराया 1124 रुपए और एग्जूक्यूटिव चेयर कार का फेयर 2053 रुपए है। वहीं अहमदाबाद से लखनऊ एसी चेयर कार का फेयर 1140 रुपए है। इस ट्रेन में डिमांड के हिसाब से किराया बढ़ता रहता है।
For hassle-free & best-in-class #train #travel experience, book your #TejasExpress journey today on https://t.co/e14vje72Y3. Running 4 days a week between #Lucknow & #Delhi/#Ahmedabad & #Mumbai, it offers unbeatable service at affordable prices. Book your tickets now! #GoTejasGo
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 14, 2021