क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC: सर्दी का कहर, इंडियन रेलवे ने 25-26 जनवरी को कैंसिल की 920 से अधिक ट्रेनें , देखें पूरी List

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 जनवरी। पूरा उत्तर भारत इस वक्त घने कोहरे और शीतलहर की मार सह रहा है। दृश्यता कम होने के कारण लोगों में आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इसलिए भारतीय रेलवे ने भी खराब मौसम के मद्ददेनजर 25 जनवरी और 26 जनवरी को 920 से अधिक ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। आपको बता दें कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में ठंड का प्रकोप जारी है, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन राज्यों में आने वाले दिनों में 'ठंडे दिन से लेकर भीषण ठंड के दिनों' की भविष्यवाणी की है इसलिए इन राज्यों में चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

25 जनवरी को रद्द हुईं 478 ट्रेनें

25 जनवरी को रद्द हुईं 478 ट्रेनें

जो ट्रेनें कैंसिल हुई हैं, उनकी जानकारी आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप से प्राप्त कर सकते हैं। 25 जनवरी को, रेलवे ने 478 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 28 ट्रेनों के शुरुआती स्टेशन बदल दिए हैं और 31 अन्य को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है।

26 जनवरी को रद्द हुईं 443 ट्रेनें

इसी तरह 26 जनवरी को भी कम से कम 443 ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे ने गणतंत्र दिवस पर 20 ट्रेनों के शुरुआती स्टेशन को भी बदल दिया है और 20 अन्य को शॉर्ट टर्मिनेट किया है।

घंटों डाउन रहा IRCTC का सर्वर, यात्रियों को टिकट बुक करने में हुई दिक्कतघंटों डाउन रहा IRCTC का सर्वर, यात्रियों को टिकट बुक करने में हुई दिक्कत

जो ट्रेनें रद्द हुई हैं उनकी लिस्ट निम्नलिखित है

जो ट्रेनें रद्द हुई हैं उनकी लिस्ट निम्नलिखित है

  • 00157 SAV-ANDI किसान विशेष
  • सवदा (एसएवी) - आदर्श नगर दिल्ली (एंडी) पीईएक्सपी 03:40
  • 00971 किसान विशेष
  • दहानू रोड (DRD) - आदर्श नगर दिल्ली (ANDI) PEXP 05:30
  • 00979 किसान विशेष
  • अमलसाद (एएमएल) - आदर्श नगर दिल्ली (एंडी) पीईएक्सपी 04:45
  • 03068 AZ-KWAE MEMU PGR SPL
  • अजीमगंज जं (अज) - कटवा जं. (केडब्ल्यूएई) पीएसपीसी 04:45
  • 03405 बीजीपी-जेएमपी डेमू पीजीआर विशेष
  • भागलपुर (बीजीपी) - जमालपुर जं (जेएमपी) पीएसपीसी 12:25
  • 03406 जेएमपी-बीजीपी डेमू पीजीआर विशेष
  • जमालपुर जं (JMP) - भागलपुर (BGP) PSPC 10:38
  • 03412 बीएचडब्ल्यू-आरपीएच पास विशेष
  • बरहरवा जं (BHW) - रामपुर हाट (RPH) PSPC 02:10
  • 03427 जेएमपी-किउल पीजीआर विशेष
  • जमालपुर जं (JMP) - किउल जं (KIUL) PSPC 03:15
  • 03428 किऊल-जेएमपी पीजीआर विशेष
  • किउल जं (किउल) - जमालपुर जं (JMP)
कैसे करें टिकट कैंसिल

कैसे करें टिकट कैंसिल

  • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें।
  • या फिर https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर क्लिक करें।
  • फिर मांगी गई जानकारी जैसे PNR No, ट्रेन नंबर सब वहां भर दीजिए फिर सबमिट का बटन दबाएं।
  • सबमिट करने के बाद यूज़र के उस फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे इनसर्ट करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर PNR का ब्यौरा नजर आएगा, जिसके नीचे कैंसिल का विकल्प होगा। उसे सबमिट कर दें। टिकट कैंसिल हो जाएगा।
इस बात का भी रखें ध्यान

इस बात का भी रखें ध्यान

यदि आपने आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुक किया है, तो आपको ई-टिकट रद्द करने की आवश्यकता नहीं है और यदि आपकी ट्रेन रेलवे द्वारा रद्द कर दी गई है क्योंकि टिकट स्वचालित रूप से रद्द हो जाएगा और आपको अपने बैंक खाते में धनवापसी मिल जाएगी। 3 से 7 दिन के अंदर, लेकिन अगर आपने पीआरएस काउंटर से टिकट बुक किया है, तो आपको पीआरएस काउंटर पर जाकर और संबंधित फॉर्म भरकर जमा करना होगा और टिकट कैंसिल हो जाएगा।

इंडियन रेलवे ने 25-26 जनवरी को कैंसिल की 920 से अधिक ट्रेनें
इंडियन रेलवे ने 25-26 जनवरी को कैंसिल की 920 से अधिक ट्रेनें

Comments
English summary
IRCTC: Indian Railways Cancels Over 920 Trains on January 25-26, Due To Fog and Winter, check list here .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X