क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर मोदी सरकार ने भारत में लागू कर दी ये व्यवस्था, तो बिना कोई काम किए ही देश के हर व्यक्ति को सालाना मिला करेंगे 2600 रुपए

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

Recommended Video

Indians could get Rs 2600 per year under Universal Basic Income: IMF | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। यूं तो हम सभी यह बात जानते हैं कि अगर हम कोई काम नहीं करेंगे तो हमें पैसे भी नहीं मिलेंगे। लेकिन इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा है कि अगर भारत चाहे तो हर व्यक्ति को बिना कोई काम किए ही सालाना 2,600 रुपए मिल सकते हैं। आईएमएफ ने कहा है कि अगर भारत फूड और एनर्जी पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म कर दे हर व्यक्ति को सालाना 2,600 रुपए की यूनिवर्सल बेसिक इनकम यानी यूबीआई मिलेगी। आपको बता दें कि यूनिवर्सल बेसिक इनकम वह आय होती है, जिसे सरकार या फिर किसी अन्य पब्लिक इंस्टीट्यूशन की तरफ से सोशल सिक्योरिटी की तरह दिया जाता है। यह आय व्यक्ति की अपनी आय से अलग होती है। कई देशों में यूबीआई पर परीक्षण किया जा रहा है और आईएमएफ ने भारत में भी इसकी संभावना पर विचार किया है। हो सकता है आने वाले समय में भारत में भी यह व्यवस्था लागू हो जाए।

क्या कहा है आईएमएफ ने?

क्या कहा है आईएमएफ ने?

आईएमएफ ने जो कैल्कुलेशन किया है वह 2011-12 के डेटा पर आधारित है। आईएमएफ ने कहा है कि भारत में सब्सिडी की मौजूदा व्यवस्था में बहुत सारी कमियां हैं। अगर इन कमियों को दूर कर दिया जाए तो इससे काफी फायदा होगा और व्यवस्था भी ठीक हो जाएगी। व्यवस्था में कमी होने की वजह से ही इसका फायदा ऐसे वर्गों को नहीं मिल पाता है जो इसके हकदार हैं।

सब्सिडी की जगह लेगी ये इनकम

सब्सिडी की जगह लेगी ये इनकम

2600 रुपए की बेसिक इनकम का आंकड़ा इस आधार पर निकाला गया है कि यह देश में फूड और एनर्जी सब्सिडी की जगह लेगी। यानी यह तो साफ है कि फूड पर एनर्जी पर दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म किया जा सकता है। हालांकि, इससे कमजोर वर्ग को काफी फायदा होगा। आईएमएफ ने अपनी बात को दम देने के लिए 2016 की स्टडी का सहारा दिया है।

ऐसे लागू होगी ये व्यवस्था

ऐसे लागू होगी ये व्यवस्था

रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा है यूबीआई को लागू करने से मिलने वाले सभी फायदों के लिए राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक चुनौतियों से निपटने की योजना सावधानी से बनानी होगी, क्योंकि सब्सिडी व्यवस्था में सुधार करने के लिए कीमतों में बड़े स्तर पर बढ़ोत्तरी करनी होगी। अब देखना यह होगा कि सरकार आखिर आईएमएफ की सलाह पर गौर करती भी है या नहीं।

ये होगा फायदा

ये होगा फायदा

आईएमएफ ने यह साफ किया है कि इससे जनवितरण प्रणाली यानी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) में कमजोर तबके के लोगों की पूरी कवरेज न होने, अधिक कमाई करने वाले लोगों द्वारा सब्सिडी के एक बड़े हिस्से को हासिल करने जैसी सभी समस्याओं से निपटारा मिल जाएगा। दरअसल, आईएमएफ भारत को यूबीआई यानी यूनिवर्सिल बेसिक इनकम के लिए एक विकल्प के तौर पर देख रहा है।

क्या होता है यूबीआई?

क्या होता है यूबीआई?

यूबीआई का मतलब होता है यूनिवर्सल बेसिक इनकम। यूनिवर्सल बेसिक इनकम वह आय होती है, जिसे सरकार या फिर किसी अन्य पब्लिक इंस्टीट्यूशन की तरफ से सोशल सिक्योरिटी की तरह दिया जाता है। यह आय व्यक्ति की अपनी आय से अलग होती है। कई देशों में यह वहां के लोगों को दी भी जाती है और अब हो सकता है भारत में भी यह लागू हो जाए।

भारत में चल रहे दो बेसिक इनकम पायलट प्रोजेक्ट

भारत में चल रहे दो बेसिक इनकम पायलट प्रोजेक्ट

भारत में बेसिक इनकम से जुड़े दो पायलट प्रोजेक्ट अभी भी चल रहे हैं। यह प्रोजेक्ट 2011 से चल रहे हैं। इनसे काफी अच्छे रिजल्ट सामने आए हैं। गांवों में फूड और हेल्थकेयर पर खर्च बढ़ा है। करीब 68 फीसदी परिवारों में बच्चों का स्कूल में प्रदर्शन बढ़ा है। स्कूल में बिताया जाने वाला समय लगभग तीन गुना तक हो गया है, पर्सनल सेविंग तीन गुना तक बढ़ी है और नए बिजनेस स्टार्टअप दोगुने हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- Reliance Jio Diwali Offer: 399 रुपए के प्लान पर पाएं 400 रुपए का कैशबैक, यहां से लें ऑफर और ऐसे कराएं रिचार्जये भी पढ़ें- Reliance Jio Diwali Offer: 399 रुपए के प्लान पर पाएं 400 रुपए का कैशबैक, यहां से लें ऑफर और ऐसे कराएं रिचार्ज

Comments
English summary
IMF says, every indian could get rs. 2600 annually under basic income
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X