क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ikikai: डिजाइन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की मुहिम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नया लेकिन अच्छा करने के सशक्त विचार से ikikai को की शुरुआत की गई है, इसका लक्ष्य डिजाइन के माध्यम से सामाजिक प्रभाव पैदा करना है। दरअसल, दुनिया तेजी से करवट ले रही है। लोग प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं तो अब ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ रही है, जो पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए नए जमाने से तालमेल बिठाने के लिए नई-नई कोशिशों में जुटे हैं। इसमें आनंद भी है, नया और सकारात्मक करने का जज्बा भी, साथ ही आने वाली पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी। ikikai इसी भावना को अपने-आप में समेटे हुए समाज में कुछ 'अच्छे' के इरादे से शुरू किए गए एक मिशन की तरह है।

ikikai:Good campaign to bring positive changes in society through design

ikika का मतलब?
ikikai दो जापानी शब्दों से मिलकर बना है। इसमें 'Iki' का अर्थ है 'एस्थेटिक्स' या 'सौंदर्य का अनुभव'। जबकि 'Kai'का अर्थ है 'रेस्टरेशन' या 'रिकवरी' यानी 'नवीनीकरण' या 'सही हालत में आना'। इसके साथ ही इसका मतलब पक्षी के बच्चे सी 'अद्वितीयता', 'सौंदर्य' और तेजी से स्वीकार्य किए जाने लायक से भी है। ikikai को इन्हीं भावनाओं के साथ खड़ा किया गया है।

ikika का उद्देश्य?

ikikai का मानना है कि डिजाइन के माध्यम से भी समाज में बदलाव लाया जा सकता है। यह उभरते हुए कलाकारों को कामयाबी के शिखर तक पहुंचने के लिए मंच उपलब्ध करवाता है। साथ ही इसका मकसद आपसी सहयोगी से खासकर महिलाओं की अगुवाई वाले छोटे कारोबारों को भी एक नई बुलंदी देना है। क्योंकि, जागरूक और संवेनशील उपभक्ताओं की दौर में खरीदारों को बहुत कुछ की जानकारी चाहिए- जैसे कि आप कौन लोग हैं और आप किन चीजों में विश्वास करते हैं? सामाजिक और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहन-सहन के लिए उपयुक्त इसी सोच को ikikai अपने डिजाइनों के माध्यम से समाज के सामने लाने का काम करता है। ikikai की टीम और नेटवर्क अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही खास तरह के कपड़े भी तैयार करता है। इसमें इको-फ्रेंडली डिजाइन से लेकर, उत्पादन से पैकेजिंग तक की अनेकों विविधताओं के बावजूद हर उत्पाद कुछ अच्छा करने के दर्शन पर आधारित है।

ikikai के उत्पाद ?
इसके उत्पादों में कपड़ों और लेदर से बने महिलाओं के लिए क्राफ्टेड पर्स और बैग से लेकर परंपरागत से लेकर स्टाइलिश आभूषण तक शामिल हैं। महिलाओं और बच्चों के लिए खूबसूरत और डिजाइनदार कपड़ों के अलावा घर की सजावट के लिए अनगिनत सामान भी यहा उपलब्ध हैं। जबकि, हाथ से बनी सुंदर पेंटिंग्स तो इस अभियान की मानो आत्मा की तरह है। सबसे बड़ी बात कि इन सब में देश की स्त्रीशक्ति का हुनर काम आ रहा है।

ikika की टीम?
अनुभवी प्रोफेशनल इशा,क्षिरा और पराग ikikai के सह-संस्थापक हैं,जिनका कहना है- 'ikikai हमारा वह हिस्सा है, जो सकारात्मक बदलाव के जरिए गर्मजोशी लाता है। यह डिजाइन और सामाजिक प्रभाव के आधार पर कई लोगों के दिलों और दिमाग के माध्यम से सच्चे विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने का एक प्रयास है। यह सुंदरता का जश्न मनाने और अच्छा करने का एक रास्ता है।'ikika की टीम?

हम मानते हैं कि आज के उपभोक्ता बेहतर कल के लिए अच्छा उदाहरण पेश करने के लिए बहुत ही सोच-समझकर चुनाव करते हैं और ikikai इस अच्छी यात्रा के लिए एक सुनहरा विकल्प है। आइए, कुछ अच्छा करने में साझेदार बनने के लिए www.ikikai.co पर विजिट कीजिए।

Comments
English summary
ikikai:Good campaign to bring positive changes in society through design
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X